System Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Dewa Gupta
6 Min Read

Elvish Yadav: एल्विश यादव को 14 दिन की नयायिक हिराशत, यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं, यह गिरफ्तारी सांपों के जहर से जुड़े मामले में की गई है। जिसे लेकर पिछले साल नोएडा के 39 थाने में एक FIR दर्ज की गई थी और आज इसी केस में एलविश यादव की गिरफ़्तारी की गई हैं। सांपों के जहर को लेकर एक बार फिर एल्विश यादव की मुश्किलें जो है बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले सांपों की जहर को लेकर एल्विश यादव की एक ऑडियो वायरल हुई थी, जिसमें यह कहते हुए सुना गया था कि सांपों के जहर को कहां भेजना है और किस पार्टी को देना है।

System Elvish Yadav

बिगबॉस और ओटीटी  सीजन-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पहले उनसे पूछताछ की गई थी और पूछताछ के बाद उनको हिरासत में लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया और अब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। एलविश यादव पर आरोप है कि एलविश जो सांपों की तस्करी में लिप्त है, सांपों का जहर निकालकर रेव पार्टी में सप्लाई करते थे, ऐसे एक रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था जिसमें उनका नाम आया था, और आज उनसे पूछताछ हुई। और इस मामले मे नोएडा पुलिस और यूपी पुलिस दोनों इस मामले पर नजर बनाई हुई हैं।

System Elvish Yadav : एल्विश यादव पर लगेंगे ये धारा

आपको बता दें कि जो वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट है उसके तहत ही मामला दर्ज हुआ है, और आईपीसी की धारा भी है, उसके तहत मामला दर जो है सबसे पहले प्रोटेक्शन एक्ट है। जो वाइल्ड्लाइफ प्रोटेक्शन 1972 हैं उसकी धारा 9, धारा 39, धारा 48 A, धारा 49, धारा 50, तथा धारा 51 और आईपीसी की धारा 1860 लगेगा जो आईपीसी धारा है, उसकी धारा 120 साजिश में शामिल होने पर लगती है, तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण धाराएं हैं, और गंभीर धाराएं भी हैं, जिसमे धारा 120 है इसमे उसे 6 महीने की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है, इसके अलावा अगर वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट की बात करें तो, जो अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज हुआ है उसमें 3 साल तक की सजा का प्रावधान है। और यह सभी धाराएं जो है सामंती धाराएं हैं कोर्ट से ही इसमें बेल मिलती है, और अगर दोबारा आदमी अगर ऐसा करता हुआ पकड़ा जाता है, तो 7 साल की सजा और ₹25000 का जुर्माना होता है।

एल्विश यादव की 14 दिन तक न्यायिक हिराशत

यूट्यूब पर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस गिरफ्तार कर लिया हैं, और इसके बाद सूरजपुर कोर्ट ने एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक विरासत में भेज दिया है वह जेल के अंदर कटेगी इन 14 दिनों में पुलिस अपने तरीके से पूछताछ करेगी और तमाम जॉन पर आरोप है चाहे सांपों की तस्करी का मामला हो चाहे सांपों के तरीके से जो ड्रग्स है। बहुत ही टेक और सब तरीके से एल्विश यादव से पूछताछ की जाएगी लेकिन सबसे बड़ी बात जब एल्विश यादव को इस मामले में वोट के द्वारा कुछ भी कहने से बचत हुआ नजर आया जैसे ही कोर्ट के बाहर एल्विश यादव को लाया गया वहां पर उसे सवाल पूछे गए इस दौरान एल्विश यादव ने कोई भी बात कहने से मीडिया से कहते हुए पछता हुआ नजर आया एल्विश यादव से तमाम सवाल हुए लेकिन तस्वीरों में देख सकते हैं कि आप जैसे ही एल्विश यादव कोर्ट से बाहर निकाला गाड़ियों के काफिले में एल्विश यादव को बैठक तुरंत जेल की तरफ रवाना कर दिया गया जहां पर अब 14 दिन तक एल्विश यादव रहेगा।

System Elvish Yadav : एल्विश यादव के पास से सांप का जहर बरामद हुआ था, जिसमे कुल मिलाकर 9 साप इनके पास से बरामद हुए थे। जिसमे  5 कोबरा सांप 1 अजगर और 1 रेड स्नैक और 2 दो दोमुहा साप भी इनके पास से मिला था। पूछताछ मे उस समय आरोपियों ने कहा था की सापो का जहर रेव पार्टियों मे किया जाता था। इस सापो का जहर लोगों तक एल्विश यादव ही पहुंचाता था, जांच के दौरान एल्विश यादव के पास से 20 ml  साप का जहर भी बरामद हुआ था इसमे बाद जहर को जांच करने के लिए नोएडा पुलिस ने जयपुर की लैब भेजा था ताकि आखिर पता लगाया जा सके कि, यह जो जहर है क्या असली सापो का हैं। उसके बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें जयपुर से रिपोर्ट में कोबरा साप का जहर का पुष्टि हुई एल्विश को हिराशत मे लिए जाने के बाद उसका मेडिकल कराया गया और मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में एल्विश यादव को पेश किया गया पेशी करने के बाद कोर्ट ने 14 दिन की पूछताछ के लिए एल्विश यादव को जैल भेज दिया है।

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading