new noida master plan: अब दिल्ली से 40 KM दूर मिलेगी ‘सिंगापूर’ वाली फील 3 शहरों की जमीन पर बसने जा रहा NCR का नया शहर

Dewa Gupta
5 Min Read

नई दिल्ली: सिंगापूर और शिकागो जैसे शहरो जैसा एहसास सिर्फ विदशो मे ही नहीं बल्कि अब अपने देश मे भी मिलने जा रहा है, दिल्ली से बस 40 किलोमीटर की दूरी पर ऐसा ही एक शहर बनने जा रहा है। जिसे सिंगापूर की तर्ज पर बसाने की योजना बनाई गई है NCR के 3 बड़े शहरों मे स्थित 84 गवों की जमीन पर यह नया शहर बसेगा और बताया जा रहा है की यह NCR का सबसे बेहतरीन शहर होगा। यह सिटी नोएडा,दादरी और बुलंदशहर के 84 गवों की जमीन को जोड़कर बनाया जा रहा है इसका नाम अभी तक दादरी नोएडा गाजियाबाद निवेश क्षेत्र तय हुआ है न्यू नोएडा के नाम से बन रहे इस शहर को इस तरह डिजाइन किया गया जाएगा की मास्टर प्लान की के तहत 2041 मे इस शहर की योजना को पास के दिया जाएगा और इसके लिए आंतरिक रूप से एक हजार करोड़ का बजट भी पास कर दिया गया है।

New city NCR
सिंगापूर और शिकागो जैसे शहर की फिल सिर्फ विदेश मे ही नहीं बल्कि अब अपने देश मे भी मिलने जा रहा है दिल्ली से

आइए जानते है कैसा होगा ये शहर 

शहर मे आवासीय औद्योगिक,हरियाली और आधुनिक तकनीक से लैस यातायात की सअभी आधुनिक सुविधाए उसी तरह होगी जैसा दुनिया के चुनिंदा बड़े शहरों मे रहते होती है। बीस हजार हेक्टेयर क्षेत्र मे बसाये जा रहे इस शहर के लिए औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन की अध्यक्षता मे मीटिंग हुई थी।

अब कितना जमीन किसके लिए तय होगा…

न्या नोएडा की खासतौर से औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए बसाया जा रहा है। इसमे 41% जमीन उधोगो के लिए जबकि 11.5% आवासीय, 17% हरियाली और मनोरंजन, 15.5% सड़क, 9% संस्थागत और 4.5% क्षेत्र कॉमर्सियाल प्रॉपर्टी के लिए प्रोयग मे लाए जाएंगे, नए नोएडा मे कर्मचारियों के लिए आवास की भी सुविधा होगी। इनके लिए EWS, LIG, MIG और HIG घर बनाए जाएंगे नए नोएडा मे उच्च शिक्षा के लिए मेडिकल पैरमेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

क्या है इसका संभावनाए…

क्रेडाई NCR के आद्यक्ष और गौड़ ग्रुप के चेयरमैन मनोज गौड़ का कहना है की नए नोएडा के विजन मे उधोग, कार्यालय, विश्वविद्यालय और आवासीय क्षेत्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ पैमाने के अनुसार जमीन तय की गई है। इसी तरह यह शहर बसता है यो निश्चित ही आवासीय से लेकर उधयोग और कमर्शियल सभी जरूरतों को पूरा करेगा।

एनसीआर मे बसेगा दिल्ली से दुगुना बड़ा शहर
जानिए क्यों है नोएडा को बसने की जरूरत

नोएडा (UP) का 95% से ज्यादा हिस्सा विकसित हो गया है, केवल नोएडा ग्रैटर-नोएडा एक्स्प्रेसवे से सटे कुछ इलाकों को विकसित किया जाना बाकी है। ऐसे मे शहर का विस्तार करने के लिए यह अब जमीन नहीं बची हुई है। औद्योगिक क्षेत्रो को बढ़ावा देने की लिए नया नोएडा बसाने की जरूरत है। वही दिल्ली NCR मे आबादी बढ़ रही है। ऐसे मे वहा पर कुछ हिस्सा आवासीय के लिए भी आरक्षित रखा गया है। मिगसन ग्रुप के एमडी यश मिगलानी का कहना है की नए नोएडा मे NCR के बाकी शहरों से बेहतर होगी। लोग दिल्ली NCR भीड़भाड़ और प्रदूषण से दूर इस नए शहर की ओर तेजी से आकर्षित होंगे जिससे क्षेत्र मे निवेश भी बढ़ेगा। और 4 जोनों मे बसेगा ये शहर नए नोएडा को दक्षिण जोन, पक्षीम जोन और उत्तर जोन मे बसाये जाने की योजना है, नए नोएडा को कुल 20 हजार हेकटयेर से ज्यादा मे फैलाया जाएगा। और सभी जोन मे अलग-अलग इंडिस्ट्रीयल हब को देवलॉप करने की योजना है यह प्रस्तावित सड़क, रैलवे लाइन को सीधे देश की वितिय राजधानी मुंबई से जोड़ेगा और कचा माल और मशीनरी के लिए न्यू नोएडा लुधियाना और कोलकत्ता शहर को जोड़ेगा SK ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा का कहना है की न्यू नोएडा मे काफी संभावना व्यक्त किया जा रहा है। नए नोएडा मे औधोगिक,कमर्शियल और आवासीय क्षेत्र भी शामिल है इससे विजनेस मेन के लिए आकर्षक केंद्र बनेगा।

Editor in Chief- Dewa Gupta

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading