Maruti Suzuki Swift Hybrid : 10 लाख मे नही मिलेगी ऐसी गाड़ी, सभी धमाकेदार फीचर्स वो भी latest टेक्नोलॉजी के साथ Maruti Suzuki अपनी नई गाड़ी Maruti Swift hybrid को सेप्टेंबर में लौंच करने वाले हैं। इस गाड़ी में आपको कई नये और कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की इससे पहले आपको इतने सस्ते दाम में कहीं देखने को नहीं मिलेंगे। इस गाड़ी का इंजिन 1.2L K12C Dual-jet petrol इंजन है, जो की आपको आरामदायक और लोंग comfort की गारंटी देता है। Maruti Suzuki Swift Hybrid 2024 price और इसके फीचर्स के बारे मे सारी जानकारी इस लेख मे बताने वाले हैं।
यह गाड़ी पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने वाली है। इसके अंदर आपको काफी आरामदायक सीटें और पाँच लोगों की बैठने की जगह भी मिल जायेगी। जिसमें पाँच लोग आराम से बैठकर सफर का आनंद ले सकते हैं। इस गाड़ी की फ्यूल टैंक capacity 37 लीटर है।
टेक्नोलॉजी और कॉनेक्टिविटी :
आपको इस गाड़ी में 9 inch का touch स्क्रीन देखने को मिल जाता है। जो की शिफ्ट टेबल touch स्क्रीन होगा। इसके अंदर आपको advanced driver assistance देखने को मिल जाता है जो की आपकी गाड़ी चलाने के मजे को दोगुना कर देता है।
Design एंड Comfort
Maruti Suzuki Swift Hybrid 2024 price : इस गाड़ी के एक्सटेरियर डिजाइन की बात करें तो इस गाड़ी को कंपनी द्वारा स्पोर्ट लुक दिया गया है। जो की काफी कमाल और धमाकेदार लगता है। इस गाड़ी के अंदर आपको LED प्रोजेक्टर हेडलम्प्स भी देखने को मिल जाते हैं जो की गाड़ी को एक अलग और कमाल का लुक देते हैं.
गाड़ी के interior design की बात करें तो इस गाड़ी को कंपनी द्वारा काफी comfortable बनाया गया है। जिस में की अच्छी leg space और noise इंसुलेशं टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिस से की hybrid गाड़ी का driving experience और riding experience कमाल का हो जाता है।
Maruti Suzuki Swift Hybrid 2024 price : Price और launch date इस गाड़ी के price और लौंच डेट की बात करें तो यह गाड़ी Swift कंपनी द्वारा September महीने में लौंच की जायेगी। इस गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटेरियर और इस गाड़ी के design और इस गाड़ी के price में जमीन आसमान का अंतर है। यह गाड़ी आपको मात्र 10 लाख रुपये से भी कम दाम में मिल जायेगी।
Maruti Suzuki Swift Hybrid 2024 price : इस गाड़ी की सबसे खास बात यह है की इस गाड़ी के अंदर आपको Swift hybrid utilise मिल्ड hybrid सिस्टम देखने को मिल जाता है जिससे आपकी गाड़ी की पेरफॉर्मांस में चार चाँद lag जाते हैं।
Mileage: Maruti Suzuki Swift Hybrid 2024 price
Aspect | Details |
Expected Mileage | 32 kmpl (hybrid system with a 10 kW electric motor) |
Swift Hybrid की फ्यूल एफिसिएंसी
Hybrid के अंदर आपको कमाल Ki 31 किलोमीटर प्रति लीटर की mileage देखने को मिल जाती है। जिससे आपके तेल की काफी बचत होगी और आप काफी लंबी दूरी काफी कम तेल में ही कवर कर जायेंगे।Hybrid Model Dega EV aur petrol गाड़ी के मजे
Maruti द्वारा इस गाड़ी को ऐसा design किया गया है की इसे एक ऐसा hybrid मॉडल का रूप दिया गया है जिसमें यह गाड़ी पेट्रोल के साथ-साथ electricity से भी चल पायेगी। इस गाड़ी में यह फीचर्स आपको मात्र ₹10 लाख में ही देखने को मिल जाएगा। इस फीचर्स से आप अपनी गाड़ी को पेट्रोल से या electricity से आसानी से चार्ज कर सकते हैं और 31 लीटर का mileage प्राप्त करके लंबी दूरी आसानी से तय कर सकते हैं।दम- दार Performance aur torque
इस गाड़ी के अंदर आपको कमाल की पॉवर देखने को मिल जाती है। इस गाड़ी के अंदर आपको करीब 89.84 bhp का 6000 rpm का कमाल का इंजिन देखने को मिल जाता है। यह गाड़ी आपको 118 Nm ऑफ torque at 4400 rpm प्रदान करती है।जिससे आप बिना किसी समस्या के अपनी गाड़ी को किसी भी मौसम और किसी भी रूप में चला सकते है। Safety फीचर्स ABS सिस्टम के साथ Swift hybrid गाड़ी की सेफ्टी की बात करें तो इसमें आपको एक से एक नये और कमाल के सैफटी फीचर्स मिल जाते है। जिस से आपके परिवार की पूरी सुरक्षा होगी और आप बिना किसी डर के अपनी गाड़ी को चला पाएंगे। इस गाड़ी में आपको anti lock braking सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही आपको इसमें दो air बैग भी देखने को मिल जाते हैं जो की सभी लोगों की सुरक्षा करते हैं।Dimensions & Capacity
Aspect | Details |
Length | 3840 mm |
Width | 1695 mm |
Height | 1500 mm |
Seating Capacity | 5 |
Wheel Base | Information not specified in the search results |
Engine & Performance
Aspect | Details |
Engine Type | 1.2L K12C Dual-jet |
Displacement | 1197 cc |
Max Power | 89.84 bhp at 6000 pm |
Max Torque | 118 Nm at 4400 pm |
Transmission | Manual |
Fuel Type | Petrol |
Fuel Tank Capacity | 37 Litres |
Emission Norm Compliance | BS VI |
मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड इस साल september 2024 मे लंच हो सकती हैं। इस कार की शुरुवाती कीमत 10 लाख हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड एक हैचबैक कार हैं। जो पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने वाला हैं।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड कार 37 लीटर पेट्रोल फ्यूल टैंक और 48 वोल्ट बैटरी की केपेसिटी हैं। जब कार 40km/h से कम होता हैं तो पेट्रोल पर चलने लगता हैं, और जब कार 40 km/h से ऊपर चलेगी तो बैटरी पर गाड़ी चलने लगती हैं।