Ampere electric scooter price in India: लंच हुई ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत 69 हजार और देती हैं जबरदस्त रेंज ।

Dewa Gupta
6 Min Read
Ampere electric scooter: ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने भारतीय बाजार में एक और फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लंच की है, इस एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेंज 136 किलोमीटर है। कई महीनो से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग हो रही थी। और इस दौरान एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के सफर को पूरा किया। Ampere electric scooter price in India इसका कीमत भी आपके बजट मे हैं। Ampere electric scooter price in India

ऐम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर का भारत मे प्राइस लिस्ट 2024

ऐम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने पांच तरह के राइडिंग मॉडल उतारे हैं, और आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सभी मौसम और परिस्थितियों में आसानी से चला सकते हैं। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विजय कुमार ने अंपायर नेक्सस लॉन्च करते हुए कहां है कि सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन के प्रति उत्साह दिखाते हुए हमें अंपायर नेक्सस के रूप में हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करके हमें गर्व महसूस हो रहा है। साथ ही पांच तरह के मॉडल और उनके कीमत का लिस्ट इस सूची में दर्शाया गया है।
मॉडल शोरूम-कीमत रेंज/माइलेज
ऐम्पीयर नेक्सस 1.10 – 1.20 लाख 136 किलोमीटर/चार्ज
ऐम्पीयर मैग्रेस एक्स 1.05 लाख रुपये 121 किलोमीटर/चार्ज
ऐम्पीयर प्रीमस 1.46 लाख रुपये 107 किलोमीटर/चार्ज
ऐम्पीयर रिओ एलआई प्लस    69,900 रुपये 70 किलोमीटर/चार्ज
Ampere Magnus LT 93,900 रुपये 81 किलोमीटर/चार्ज
Ampere electric scooter price in India : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट EX मॉडल और ST मॉडल मे खरीदा जा सकता हैं। इस स्कूटर को चार कलर मे उतरा गया हैं। जिसमे एक्वा, व्हाइट, रेड और ग्रे कलर मे आपको मिल जाएगा, इसके लिए प्रीऑर्डर शुरू हो गया इसकी डिलिवरी भी इस महीने यानि मई मे शुरू कर दी जाएगी।

Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स 

  • सीट की लंबाई – 712 mm
  • उचाई – 765 mm
  • व्हील्स – 12 इंच और 90- सेक्शन टायर्स
  • LCD स्क्रीन – 6.2 इंच

Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लाइफ 

Ampere electric scooter price in India : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 136 किलोमीटर तक जा सकता है। इसको फुल चार्ज करने में 3.30 घंटे का समय लगता है तथा इसमें 15 एंपियर का चार्ज दिया गया है, इसके अलावा इसमें कस्टमर एक्स्ट्रा पैसे देकर 25 एंपियर का चार्जर भी लगवा सकते हैं। Ampere Nexus से संबंधित जानकारी  एक रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की यात्रा को पूरा करते हुए लोगों के बीच देखा गया है, जो एक रिकॉर्ड बनाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर से बिल्कुल अलग है तथा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सोशल मीडिया पर ज्यादा पॉपुलर होती नजर आ रही है, आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 साल पहले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। अब जल्द ही भारतीय बाजार में भी उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। इसकी क्षमता की बात करे तो यह 10000 किलोमीटर की यात्रा आसानी से तय कर लेती हैं। Ampere Nexus EV का स्पेसिफिकेशन 
विशेषता विवरण
राइडिंग मोड 4
कुल बैटरी 1
ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक
पोर्टेबल बैटरी हां
Ampere Nexus EV मे उपलब्ध फीचर्स 
  • इसमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध है इसमें।
  • एलईडी हेडलाइट।
  • हार्डवेयर में तेली स्कोपिक
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फाइबर फिनिश वाली बेहतरीन सीट भी उपलब्ध कराई गई है।
सब्सिडी भी बढ़ाई गई  Ampere electric scooter price in India : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया के द्वारा दो योजनाओं में आंशिक संशोधन किया था, जिसके तहत दो पहिए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रोत्साहन को बढ़ाकर ₹15000 प्रति यूनिट क्षमता कर दिया गया है। तथा पहले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ₹10000 प्रति यूनिट की सब्सिडी मिलती थी। इस योजना के तहत इन हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड वाहन शामिल है। इसमें बस शामिल नहीं है, एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारी उद्योग मंत्रालय ने दो पहिए इलेक्ट्रिक वाहन के लिए प्रोत्साहन सीमा की लागत 40 फीसदी तक सीमित किया है, पहले यह सीमा 20 फ़ीसदी ही थी। यह भी पढे – Ather Electric Scooter की कीमत इतनी सस्ती – Click Here

ऐम्पीयर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे चार राइड मोड दिए गए हैं- ईको,सिटी,पावर तथा लिम्प होम, इसके अलावा इसमे रिवर्स मोड भी मिलेगा। इस कॉम्पनी के अनुसार ये स्कूटर 93 km/h  की स्पीड भी देती हैं। 

ज्यादातर इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी की कम  से कम 5 और अधिकतम 8 साल के वारंटी मिलती हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी की बात करे तो स्कूटर की बैटरी की लाइफ 8 साल की होती हैं। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading