Samsung Galaxy F55: सैमसंग का यह लेदर वाला 5G फोन इन दिनों काफी चर्चा मे चल रहा है।

Dewa Gupta
4 Min Read

Samsung Galaxy F55 5G: सैमसंग के इस स्मार्टफोन सीरीज को लेकर आजकल काफी चर्चा चल रही है, कुछ  दिन पहले इसकी भारतीय कीमत भी सामने आया था, वही सैमसंग कंपनी के द्वारा इस फोन के लॉन्च की पुष्टि भी कर दी गई है इस स्मार्टफोन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसका टीजर शेयर किया गया है। जिसमें इस स्मार्टफोन को लेदर फिनिश के साथ देखा गया है, तथा साथ ही इसमें ट्रिपल कैमरा भी मिलेगा, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी और इसका फीचर्स भी जान लेते हैं।
Samsung Galaxy F55

Samsung Galaxy F55 स्पेसिफिकेशन

Display 6.7 inches (17.02cm)
Battery 5000 mAh
Front Camera 50 MP
Rear Camera 50 MP + 8 MP + 2MP
Processor Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1
Display Type Super Amoled
Refresh Rate 120 Hz
Charger 45 W

सैमसंग का यह फोन Samsung Galaxy F55 5G भारत में 17 में 2024 को लांच होगा । कंपनी ने लॉन्च डेट की डिटेल अनाउंस कर दिया है। या सैमसंग का नया स्मार्टफोन नई डिजाइन में मार्केट में आएगा। इस फोन को लीटर फिनिश में पेश किया जाएगा। साथ ही इस फोन में प्रीमियम फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Samsung Galaxy F55 को दो कलर मे लंच किया जाएगा 

Samsung Galaxy F55 5G इस स्मार्टफोन को दो कलर में लॉन्च किया जाएगा Apricot Crush और Raisin Black यह कलर होंगे, इस फोन का बिक्री ई-कॉमर्स के वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, samsung.com सहित अन्य रिटेल वेबसाइटो पर उपलब्ध रहेगा। इस कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन सबसे पतला विगन लेदर स्मार्टफोन होगा। सैमसंग का यह पहला फोन होगा इसमें लीटर से बना डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है।

इतने सारे मिलेंगे फीचर्स

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 NFC, USB Type C पोर्ट भी मिलेंगे। यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग फिचर को सपोर्ट करेगा।

RAM 8GB/128GB
Operating System Android v14
Primary Camera 50 MP
Secondary Camera 8 MP
Tertiary Camera 2 MP
OIS Yes
Peak Brightness 1000 nits
Sim Slot Single SIM (5G Supported)

Samsung Galaxy F55 का कीमत

17 मई 2024 को इस फोन को फ्लिपकार्ट और सैमसंग के वेबसाइट पर लॉन्च किया जाएगा, इस कंपनी ने X पोस्ट में बताया है कि, इस फोन का कीमत2X999 रुपए होगी। इसका मतलब यह है कि इसे 20,999 रुपए से लेकर 29,999 रुपए के बीच में लॉन्च किया जाएगा।

8GB/128GB 26,999 रुपये 
8GB/256GB 29,999 रुपये 
12GB/256GB 32,999 रुपये 

कंपनी ने इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है, हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन लगभग गैलेक्सी c55 के जैसा होगा। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल HD+Super Amoled डिस्प्ले के साथ मिल सकता है।
आप इस स्मार्टफोन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमे ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक और गूगल पर फॉलो कर सकते हैं। या अन्य खबरों के लिए city4news.com
पर विज़िट कर सकते हैं।
यह भी पढे –
स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर के साथ 6.8 इंच का विशाल कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन लंच हुआ और इसके बहुत सारे फीचर्स जल्द देखे। 

सैमसंग का सबसे अच्छा फोन 5G कौन सा है?

अभी के समय मे सैमसंग का सबसे अच्छा 5G फोन Samsung Galaxy F55 हैं जिसका सुरुवाती कीमत मात्र 26,999 रुपये से शुरू हैं। और यह भारत का पहला लैदर वाला पतला फोन हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading