LIC News Today: एलआईसी (LIC) ने धन वृद्धि योजना को पहली बार 23 जून 2023 को लांच किया था। इसे उसी साल सितंबर 2023 में बंद कर दिया गया था, फिर इस साल फरवरी 2024 में इस योजना को शुरू किया गया और 1 अप्रैल को बंद कर दिया गया था। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने अपनी एक बड़ी पॉलिसी वापस ले ली है। यह पॉलिसी ग्राहकों को लाखों रुपए का मुनाफा देती थी। और पॉलिसी एक नॉन पार्टिसिपेट पर्सनल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस योजना है, जो सिक्योरिटी और सेविंग का लाभ देती थी साथ ही यह बीमा व्यक्ति को मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम प्रोवाइड कराती थी।
LIC News in Hindi : इस योजना मे इतनी थी बीमा राशि
LIC News in Hindi : एलआईसी के इस योजना के तहत यह सुनिश्चित किया जाता था कि चुनौतीपूर्ण समय के दौरान कितना वित्तीय सहायता मिले। परिवार के भविष्य के लिए सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे। एलआईसी की यह योजना 10, 15 या 18 साल की अवधि के लिए लाई गई थी। इस योजना के आधार पर निवेश की आयु 90 दिन से लेकर 8 साल तक रखी गई थी, हालांकि अधिकतम प्रवेश की आयु 32 से लेकर 60 साल तक था। एलआईसी के इस योजना के तहत मूल बीमा राशि 1.25 लाख रुपए थी। हलाकी इसमे 5,000 हजार रुपए मल्टीप्लेक्स को बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया था।
एलआईसी (LIC) स्कीम : जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी का वादा करने वाली भारत की दिग्गज इंश्योरेंस प्रोवाइडर कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया (LIC) ने अपनी एक बड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी को वापस ले लिया है। एलआईसी के इस फैसले से हजारों बीमा धारकों को झटका लगा है। क्योंकि यह स्कीम बीमा धारकों के लिए काफी फायदेमंद था।
एलआईसी (LIC) धन वृद्धि पॉलिसी के लाभ
- एलआईसी का यह ज्ञान वृद्धि योजना सिंगल प्रीमियम वाली स्कीम है।
- में पॉलिसी ड्यूरेशन पीरियड और डेथ कर का लाभ मिलता है।
- इसके तहत पॉलिसी ड्यूरेशन के दौरान गारंटीड एडिशनल का भी फायदा मिलता है।
- जिसके तहत हाई बेसिक बीमा राशि वाली पॉलिसीयों के लिए उच्च क्रांतिकृत एडिशनल का फायदा मिलता है।
- इसमें डेथ या मैच्योरिटी पर एकमुश्त लाभ मिलता है।
- इस पॉलिसी के तहत इंस्टॉलमेंट में डेथ बेनिफिट और मैच्योरिटी पर सेटलमेंट का भी ऑप्शन मिलता है।
- इस पॉलिसी में एलआईसी का एक्सीडेंटल डेथ एवं डिसेबिलिटी लाभ तथा राइडर और न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर सेलेक्ट करने का भी ऑप्शन है।
- धन वृद्धि पॉलिसी पर लोन भी लिया जा सकता है।
एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी सरेंडर करने का नियम
- इस पॉलिसी में एडिशनल और राइडर प्रीमियम शामिल नहीं होंगे।
- इस पॉलिसी के बाद सरेंडर करने पर 90% प्रीमियम वापस मिलेंगे।
- एक रिपोर्ट के अनुसार इस स्कीम को दोबारा सितंबर या अक्टूबर 2024 में लाया जा सकता है।
- एलआईसी के तहत इस पॉलिसी ड्यूरेशन पीरियड के दौरान पॉलिसी होल्डर द्वारा कभी भी इसे सरेंडर की जा सकती है। इससे सरेंडर करने पर रूल्स ग्रांटीड सेरेंडर वैल्यू और स्पेशल सेरेंडर वैल्यू में जो ज्यादा हो उसके बराबर पैसा मिलेगा।
- इस पॉलिसी में यदि शुरू के 3 वर्ष में पॉलिसी सरेंडर की जाती हैं तो सिंगल प्रीमियम का 75% ही मिलेगा।
- एलआईसी के अनुसार पॉलिसी ड्यूरेशन पीरियड के समय पॉलिसी होल्डर द्वारा कभी भी सरेंडर की जा सकती है।
एलआईसी (LIC) धन वृद्धि पॉलिसी : एलआईसी देश की एक सबसे बड़ी बीमा कंपनी है जो बहुत बड़ी संख्या में लोगों को पॉलिसी मोहईया कराती है। आज भारतीय जीवन बीमा निगम को देशभर में कौन नहीं जानता है। समय-समय के अनुसार एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए नई-नई योजनाएं लाते रहती है।
एलआईसी बीमाकर्ता को कंपनी के द्वारा लाखों रुपए का लाभ भी मिलता है। यह एक नॉन लिक्विड नॉन पार्टिसिपेटिंग बचत जीवन बीमा योजना है जिसके तहत सुरक्षा और बचत का लाभ मिलता है। इसके तहत परिपक्वता अवधि पूरा होने पर बीमा कंपनी को निशुल्क क्रांति राशि प्रदान की जाती है।
यह भी पढे –