Hero splendor plus xtec price 2024: Hero MotoCorp के 30वीं वर्षगांठ पर यह नई बाइक पेश किया कीमत मात्र 82,911 रुपया।

Dewa Gupta
6 Min Read
Hero Splendor Xtec 2.0: Splendor की 30वीं वर्षगांठ पर Hero MotoCorp ने जश्न मानते हुए Hero Splendor Plus Xtec 2.0 को लंच किया हैं। इस बाइक की शुरुवाती कीमत 82,999 रुपये रखा गया हैं। यह बाइक मौजूदा मॉडल की तुलना मे मात्र 3,000 रुपये अधिक महंगी हैं। इस बाइक को Hero MotoCorp ने तीन कलर ऑप्शन मे पेश किया हैं, जिसमे मैट ग्रे, ग्लास रेड कलर और ग्लास ब्लैक शामिल हैं। भारतीय बाजार में स्प्लेंडर प्लस बाइक लाखों लोगों के पसंदीदा बाइक है। युवा से लेकर बुजुर्ग तक इस बाइक को चलाना पसंद करते हैं। Hero splendor plus xtec price 2024

New Generation Splendor Plus XTEC

Hero splendor plus xtec price 2024 : देश दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाली टू व्हीलर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर है। जिसका भारत में पूरे 30 साल हो चुके हैं और अब तक यह करोड़ों लोगों की पसंदीदा बाइक बन चुकी है। ऐसे मौके पर हीरो मोटर कर अपने नई स्प्लेंडर प्लस लॉन्च की है। जिसमें बहुत कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं। इस कंपनी ने नई स्प्लेंडर एक्स्ट्रा सीटी में इंटेंसिटी पोजीशन लैंप ओर लेस एलईडी हेडलाइट लगाए हैं। यह भी पढे 18 जूने को लंच हो रही हैं CNG से चलने वाली Bajaj की पहली बाइक अभी देखे

Hero splendor plus xtec price 2024 in India

Hero splendor plus xtec price 2024: हीरो मोटोकॉर्प के इस पॉपुलर मॉडल बाइक का कीमत 82 हजार 911 रुपये रखी गई हैं। स्पलेंडर के इस नए वेरिएंट मे इको-इंडिकेटर लगा रहेगा। तथा इसके साथ ही काल्स,एसएमएस और बैटरी अलर्ट्स के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलने वाला हैं। इस कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर तक चलेगी। तथा इस कंपनी ने बाइक सर्विसिंग को अब 6,000 किलोमीटर कर दिया है। इसका मतलब यह है कि इस बाइक को खरीदने के बाद अब आपको 6000 किलोमीटर चलाने के बाद से सर्विस करानी होगी। इसके अलावा इस कंपनी के साथ 5 साल/70,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी मिलेगा। हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक वेरिएंट की ऑन द रोड कीमत 93,818 रुपये हैं। अगर आप स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को ₹10,000 डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस करेंगे तो आपको 83,818 रुपए का लोन मिलेगा, तथा इस लोन की अवधि 3 साल तक होगा और इस पर आपको ब्याज दर 9% देना होगा तो फिर आपको अगले 3 वर्ष के लिए हर महीने 2,665 रुपए ईएमआई के रूप में भरना होगा । अगर आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक वेरिएंट को फाइनेंस कराएंगे तो इस पर आपको ₹12,000 से ज्यादा का ब्याज लग सकता है। Hero Splendor Xtec इंजन और पावर  Hero splendor plus xtec price 2024: आज के नई जनरेशन Splendor+XTEC मे 100 cc के इंजन के साथ आएगा। यह इंजन 8,000 rpm पर 7.9 bhp और 6,000 rpm के साथ 8.05 Nm का पीक टार्क देगा। इसमे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ i3s तकनीक लगा रहेगा। तथा इसके साथ ही इसमे 9.8 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक लगा रहेगा। और साथ ही इसमे 73kmpl की फ्यूल एफीशिएंसी भी मिलेगा। इसमें चार स्पीड गियर बॉक्स विकल्प आता है। तथा इस टू व्हीलर बाइक में यूएसबी चार्जर और 18 इंच के व्हील लगे होते हैं, तथा सुरक्षा के लिए इसमें डिस्क ब्रेक भी विकल्प दिया गया है। कंपनी Hero splendor plus XTEC VS Hero Super Splendor XTEC का फीचर्स  हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटोकॉर्प XTEC सीरीज मे एंट्री करने वाली नई बाइक है, जिसे हाल ही में कुछ दिन पहले लांच किया गया था। वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 83,368 रुपये से लेकर 87,268 रुपये हैं । इसकी फीचर्स की बात करें तो इसमें सिग्नेचर एलइडी और डीआरएल के साथ एलईडी हेड लैंप और यूएसबी चार्जिंग तथा ब्लूटूथ के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और डिजिटल कंसोल भी मिलता है, जो कॉल और एसएमएस अलर्ट रियल टाइम माइलेज इत्यादि दिखाता है।  

Hero splendor plus xtec: हीरो स्प्लेंडर प्लस xtec का माइलेज 73Kmpl हैं। यह बाइक अपनी अच्छी माइलेज के कारण ही लाखों लोगों के दिलों का धड़कन बना हुआ हैं। 

Hero Splendor Plus STEC मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑल डिजिटल क्लस्टर भी मिलता हैं। तथा इसमे एसएमएस और कॉल अलर्ट के साथ-साथ रियल टाइम माइलेज,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट इन्डिकेटर सहित और बहुत सारे फीचर्स प्रदान करता हैं।  

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading