मुंबई: रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ शादी को लेकर भी काफी सुर्खिया बटोर रही हैं, कुछ दिन पहले खबर थी की वह विजय देवरकोंडा से जल्द ही सगाई करने वाली हैं। क्या आप जानते हैं की रश्मिका की एक्टर विजय देवरकोंडा से मुलाकात होने से पहले इस एक्टर से सगाई टूट चुकी हैं। आपको बता दे की रश्मिका और रक्षित जब सगाई की थी, तब रश्मिका की उम्र महज 22 साल था। कन्नड ऐक्टर रक्षित शेट्टी रश्मिका से उम्र मे 14 साल बड़े थे, मीडिया के अनुसार वर्ष 2017 मे सगाई करने के कुछ समय बाद ही रश्मिका और रक्षित के रिश्ते मे खट्टास आने लगा था।
रश्मिका मंदांना ने साउथ इंडस्ट्रीज़ से लेकर हिन्दी सिनेमा तक बहुत नाम कमाया हैं, जब से एनीमल फिल्म की सफलता का स्वाद चखी हैं तबसे वो ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं। उनकी इस फिल्म ने 39 दिन बाद भी सिनेमाघरों तक दर्शकों को खिचकर ला रही हैं। साउथ कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा कथित तौर पर एक दूसरे को डेथ कर रहें हैं और फ़रवरी 2024 मे सगाई कर सकते हैं।
रश्मिका-विजय देवरकोंडा सगाई
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जलवा बिखेर चुकी रश्मिका किसी न किसी वजह से चर्चा मे बनी रहती हैं, वही इस बार रश्मिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा मे आ गई हैं। दरसल रश्मिका मंदाना का लंबे समय से साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जा रहा हैं, कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया गया हैं, वही अब कपल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं, जी हा बॉलीवुड के मुताबिक रश्मिका और विजय अगले महीने यानि फरवरी मे सगाई के सकते हैं, हालाकी अभी तक दोनों स्टार्स की तरफ से इस पर कोई ऑफिसियल अनाउन्स्मेन्ट नहीं किया गया हैं। रश्मिका और विजय की सगाई की खबर सुनने के बाद उनके फैन्स खुशी से झूम उठे हैं।
इससे पहले रश्मिका ने किया था इस साउथ ऐक्टर से सगाई
आपको बता दे की रश्मिका इससे पहले साउथ के जाने माने ऐक्टर रक्षित शेट्टी संग सगाई कर चुकी है, लेकिन किसी वजह से दोनों का ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुच सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
रश्मिका हाल ही मे रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल मे नजर आई थी, एनिमल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, हाल ही मे फिल्म की सक्सेस पार्टी भी होस्ट की गई थी।
एक नजर डाल लेते हैं विजय देवरकोंडा के कैरियर पर
विजय देवरकोंडा एक भारतीय फिल्म अभिनेता है जो मुख्यतः तेलुगु फिल्म उद्योग में कार्यरत है। साथ ही साथ बॉलीवुड मे भी एंट्री कर चुके हैं, उनका जन्म 9 मई 1989 को आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ था। विजय ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और फिर फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का निर्णय लिया।
उनका पहला फिल्मी उत्साह फिल्म “Pellichoopulu” से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने प्रमुख भूमिका में काम किया और इसके लिए उन्हें बहुत से पुरस्कार मिले। उसके बाद, वह बड़े परियोजनाओं में काम करने लगे और उन्होंने कई सफल फिल्में की हैं, जैसे कि “Arjun Reddy“, “Geetha Govindam“, “Dear Comrade” और “World Famous Lover“।
विजय देवरकोंडा को उनकी अद्वितीय अभिनय कला और अपने अनोखे किरदारों के लिए पहचान है। उन्होंने तेलुगु सिनेमा में एक युवा, उत्साही और अलग तरीके से सोचने वाले कलाकार के रूप में अपनी जगह बना ली है।
विजय देवरकोंडा कितने करोड़ के मालिक हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विजय देवरकोंडा का नेट वर्थ करीब 55 करोड़ रुपए हैं, वह एक्टर ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर भी हैं।
Also Read-
अब दिल्ली से बस 40 KM दूर मिलेगी ‘सिंगापूर’ वाली फील 3 शहरों की जमीन पर बसने जा रहा NCR का नया शहर
आमिर खान की लाड़ली इरा खान ने कर ली अपने ही जिम ट्रैनर से शादी