Ayalaan Movie Review: साउथ सिनेमा के कलाकार शिवाकार्तिकेयन की फिल्म साई-फ़ाई सिनेमा घरों मे दस्तक दे चुकी हैं, इस फिल्म को यंग ऑडीयंस के लिए बनाया गया हैं। इस फिल्म को आप अपने फॅमिली के साथ देख सकते हैं। इस फिल्म के टारगेट ऑडीयंस यंग बच्चे हैं, ये फिल्म बच्चों को काफी पसंद आ रहा हैं, साउथ के जाने माने रमेश बाला के अनुसार अयलान एक ब्रिजी और लाइट फिल्म हैं, इस फिल्म मे जब शिवाकार्तिकेयन की मूलकत एलीयन्स से होती हैं तो दर्शकों की बहुत मजा आता हैं, शिवाकार्तिकेयन अपने किरदार मे एकदम फिट बैठे हैं। साल 2024 के शुरुवात मे साउथ फिल्म ने सभी सिनेमा घरों मे लाइन लगा चुकी हैं।
आयलान एक तमिल शब्द हैं जिसका मतलब होता हैं आउट साइडर या नेवर या एलीयन्स, जो इस मूवी मे दिखाया भी गया हैं, तमिल मे बहुत सारी मूवी होगी लेकिन एलीयन्स को लेकर कोई मूवी नहीं अभी तक नहीं बनी हैं।
यह फिल्म विज्ञान पर आधारित हैं, इस फिल्म मे एक ऐसे एलीयन्स के बारे मे बताया गया हैं, जो की पृथ्वी पर आकर वह रास्ता भटक गया हैं। तथा वह अपने घर वापस जाने के लिए मदद माँगता हैं, लेकिन कुछ ऐसे विज्ञानिक हैं जो उस एलीयन का फायदा उठाना चाहते हैं। वही कुछ ग्रुप उस एलियन की मदद करने के लिए आगे आते हैं।
इस फिल्म को देखने के बाद आपको ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ की याद आएगा
ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया 2003 मे रिलीज हुई थी, उस फिल्म मे भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया था। की कुछ एलीयन्स पृथ्वी पर आते हैं और रास्ता भटक जाते हैं, और यही रुक जाते हैं, उस एलीयन को भी वापस भेजने के लिए एक ग्रुप आगे आता हैं और मदद करता हैं, इस फिल्म की कहानी भी कोई मिल गया से मिलता जुलता जरूर हैं लेकिन बहुत अलग हैं।
कितने भाषाओ मे रिलीज किया गया देखे रिपोर्ट
इस फिल्म को तमिल भाषा के साथ-साथ तेलगु, मलयालम, कन्नड, हिन्दी भाषा मे भी रिलीज की गई हैं। अपने देखा होगा की बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना धूम मचा रही हैं। अब देखना होगा की शिवाकार्तिकेयन की फिल्म अयलान बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती हैं।
साउथ सिनेमा के कलाकार शिवाकार्तिकेयन का जीवन परिचय
शिवाकार्तिकेयन के बारे में सही जानकारी है: शिवाकार्तिकेयन एक भारतीय फिल्म अभिनेता है जो मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल सिनेमा में काम करते हैं। उनका जन्म 16 अगस्त 1989 को हुआ था और वे तमिलनाडु, (भारत) में पैदा हुए थे।
उनका पूरा नाम कोनिडेला शिवाकार्तिकेयन सूर्या प्रकाश राजु है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म “जैवारम” से की थी, जो 2010 में रिलीज़ हुई थी।
उनकी मुख्य धारा की पहचान तेलुगु फिल्म “अर्जुन रेड्डी” से हुई, जिसमें उन्होंने आर्जुन का किरदार निभाया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया।
शिवाकार्तिकेयन ने तमिल सिनेमा में भी कई महत्वपूर्ण फिल्मों में काम किया है, जैसे “काकी सत्ताई,” “रेमो,” “आरोग्यम थानासांचु,” “वेलाइकारन,” और “आयोग्यम“। उनका अभिनय और प्रतिभा के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया है और वे दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक प्रमुख कलाकार माने जाते हैं।
Editor In Chief: Dewa Gupta
Also Read-
अब दिल्ली से बस 40 KM दूर मिलेगी ‘सिंगापूर’ वाली फील 3 शहरों की जमीन पर बसने जा रहा NCR का नया शहर
आमिर खान की लाड़ली इरा खान ने कर ली अपने ही जिम ट्रैनर से शादी