IND vs AFG: दूसरा T-20 भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेटो हरा कर जीत हासिल की यशस्वी और दुबे ने कमाल की बैटिंग की

Dewa Gupta
5 Min Read

दूसरा टी-20 भारत बनाम अफगानिस्तान: भारत ने दूसरे टी-20 मैच मे अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर तीन मैचो की सीरीज मे विजय हासिल की, विराट कोहली रोहित शर्मा के शून्य पर आउट होने के बाद 57 रन की साझेदारी मे मात्र 29 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने तीनों मैचो की सीरीज मे 2-0 से बढ़त बनाकर आगे है, यशस्वी जैसवाल ने 34 गेंदों मे 68 रन और शिवम दुबे 32 गेंदों मे 63 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए गुलबदिन नैब सबसे सफल बल्लेबाज रहे, उन्होंने 35 गेंदों मे 57 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमे चार छक्के चार चौके शामिल थे। जिससे अफगानिस्तान टीम कुल 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

IND vs AFG

विराट कोहली 14 महीने बाद अपना पहला T-20 मैच खेल रहे हैं, कोहली ने 16 गेंदों मे मात्र 29 रनों की पारी खेली, इसके बाद बाए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 32 बॉल मे 3 विकेट लिए, जबकी अक्षर पटेल ने 17 बॉल मे 2 विकेट लिए, रवि विश्नोई ने 39 बॉल मे 2 विकेट लिए। आपको बता दु की मुजीब उर रहमान ने 9 गेंदों पर 21 रन और करीम जन्नत ने 10 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली।

इंडिया बनाम अफगानिस्तान टॉस 

होल्कर स्टेडिम मे खेला गया इस मैच मे भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया,

India vs Afganistan 2nd T-20 Highlights

भारत ने तीन मैचो की टी20 सीरीज कब्जा कर लिए है। इस मैच मे यशस्वी जैसवाल और शिवम दुबे ने तूफ़ानी पारी खेली, दोनों ने तीसरे विकेट के 92 रनों की साझेदारी की। जिसमे 34 गेंदों मे 68 रन बनाए, उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए, वही शिवम दुबे ने 32 गेंदों मे 63 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए, अफगानिस्तान के लक्ष्य को देखते हुए भारत की पारी अच्छी शुरुवाती दौर मे अच्छी नहीं थी। जब कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। उनको पहले ओवर मे फजलहक ने बोल्ड कर दिया, कोहली ने 16 गेंदों मे 5 चौके लगाकर कुल 29 रन ही बटोर पाए। विराट ने भी 6ठे ओवर मे नवीन-उल-हक का शिकार बने। इस मुकाबला मे रिंकू सिंह 9 रन बनाकर आउट हो गए, करीम जनत ने 13वे ओवर मे यशस्वी जैसवाल के अलावा जीतेश शर्मा को 0 पर आउट किया।

इस टी20 मे करीम जनत ने 13वे ओवर मे भारत को दो झटके दिए उन्होंने तीसरे गेंद पर यशस्वी जैसवाल को कैच आउट कराया, उन्होंने ने शिवम दुबे का तीसरा तीसरा विकेट लिया।

Ind vs Afg Score

नजीबुल्लाह ने 21 गेंदों मे 23 रन बनाए, उन्होंने एक चौक और दो छक्के लगाए, उसके बाद अर्शदीप ने 18वे ओवर मे नजीबुल्लाह को बोल्ड कर दिया

अफगानिस्तान की आधी टीम तो तब वापस लौट गई जब रवि विश्नोई ने 15वे ओवर मे मोहम्मद नबी को रिंकू सिंह के हाथों मे कैच कराया, नबी ने 18 गेंदों मे 14 रन बनाए, उन्होंने एक चौक लगाया

नायाब ने अर्धशतक बनाया उन्होंने 28 गेंदों मे 50 रन कम्प्लीट कर लिए था, उन्होंने ने अपने कैरियर दूसरा अर्धशतक बनाया

भारतीय टीम मे शामिल 11 खिलाड़ी 

रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जैसवाल, मुकेश कुमार सिंह, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा(विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह,

अफगानिस्तान टीम मे शामिल 11 खिलाड़ी

इब्राहीम जदरान(कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज(कप्तान), उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदिन नायब, नूर अहमद, फजलहक, फरुकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान

टी20 मैच की सुरुवात कब हुई 

पहली बार टी20 मैच की शुरुवात 17 फ़रवरी 2005 को हुई थी, टी20 मैच सबसे पहले आस्ट्रेलिया और न्यूजीलेंड के बीच खेल गया था। पहले टी20 विश्वकप मे 12 टीम ने हिस्सा ली थी, पहला टी20 क्रिकेट विश्वकप की विजेता भारतीय टीम रही, रनर-अप पाकिस्तान टीम था

Editor In Chief: Dewa Gupta 

Also Read-

अब दिल्ली से बस 40 KM दूर मिलेगी ‘सिंगापूर’ वाली फील 3 शहरों की जमीन पर बसने जा रहा NCR का नया शहर

आमिर खान की लाड़ली इरा खान ने कर ली अपने ही जिम ट्रैनर से शादी

रूपाली गांगुली ने बताया मोदी को सबसे बड़ा हीरो

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading