Realme 12 pro 5g: Realme ने लंच की भारत मे Realme 12 Pro इतने सस्ते कीमत मे मोबाईल

Dewa Gupta
5 Min Read

Realme 12 pro: Realme ने भारत मे लंच की 12 Pro 5G स्मार्टफोन, इस कंपनी ने स्मार्टफोन सीरीज मे दो मॉडल Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus 5G मार्केट मे पेश किया हैं। रियलमी (Realme) मोबाइल, जो कि एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता है, यह अपनी शुरुआत 2018 में की थी। यह ब्रांड विशेष रूप से युवा उपभोक्ताओं को आकर्षित करता है और यह एक सबसे बड़ी चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी, ओपो (Oppo) के सहारे से कार्य करता है।

Realme 12 pro 5g

Realme 12 Pro

रियलमी स्मार्टफोन कंपनी ने बाजार में दो 5G फोन उतारा है,जिसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज तथा 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के दो वेरिएंट शामिल है। जिसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला मोबाईल का कीमत 25999 रुपया रखा गया है, तथा 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 26999रुपया रखा गया है। इस मोबाइल की सेल 6 फरवरी से फ्लिपकार्ट, www.realme.com, और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू हो जाएगा।

Realme 12 pro 5g

Realme 12 Pro+

रियलमी 12 Pro+ को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमे पहला वेरिएंट 8GB RAM + 128GB Storage, दूसरा 8GB RAM + 256GB Storage तथा तीसरा 12GB RAM + 256GB Storage शामिल हैं। 8GB RAM + 128GB Storage वाला मोबाईल का कीमत 29999 रूपए, 8GB RAM + 256GB Storage वाला मोबाईल का कीमत 31999 रुपए तथा 12GB RAM + 256GB Storage वाला मोबाईल का कीमत 33999 रुपए रखा गया हैं।

Realme 12 pro 5g

Realme 12 Pro launched in India Realme 12 Pro specifications

  • 6.7-inch AMOLED FHD+ (2412 x 1080p), 120Hz RR, 950 nits max brightness, 2160Hz PWM dimming
  • Snapdragon 6 Generation 1, LPDDR4x RAM, UFS 2.2
  • 5,000mAh battery l 67W charging
  • Front camera: 16MP
  • Rear camera: 50MP (Sony IMX882 with OIS) + 8MP (UW) + 32MP (Sony IMX709 telephoto with 2x zoom with OIS)
  • इसके डिस्प्ले मे फिंगर प्रिन्ट सेन्सर लगा हैं, 3394 mm2 वोल्ट का ठंडा करने वाला मोटर लगा हैं।
  • dual speakers with Dolby Atmos, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, up to 8GB virtual RAM
  • Android 14, Realme UI 5 – 161.47 x 74.02 x 8.75mm | 190 grams
  • IP65 rating Realme 12 Pro price -8GB+128GB: 25,999 -8GB+256GB: 26,999
  • Colors: Submarine Blue, Navigator Beige Early sale access: 6pm, Jan 29 Pre-order booking: – Jan 29 via offline, benefits up to Rs 500 -Jan 30: Rs 2,000 offer and 12 months no-cost EMI,RS 1000
  • exchange offer First sale: 12pm Feb 6 via Flipkart, Realme India website- www.realme.com
  • offline stores Offers: Benefits up to Rs 2,000 via ICICI Bank Credit Card, 12 months no-cost EMI

कुछ खास बातें

  • रियलमी 12 प्रो में 6.7 इंच की OLED FHD+ डिस्प्ले सेट किया गया हैं।
  • रियलमी 12 प्रो में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है साथ ही सोनी IMX882 का प्राइमरी कैमरा लगा है।
  • रियलमी 12 प्रो में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

रीलमी कंपनी की कुछ खास बाते 

रियलमी के स्मार्टफोन मुख्यत: रियलमी सीरीज (Realme Series) के तहत उपलब्ध हैं, जिसमें विभिन्न मॉडल्स शामिल हैं जैसे कि रियलमी 9, रियलमी 8, रियलमी 7, आदि। इनमें से हर एक मॉडल विभिन्न तकनीकी विशेषताओं और मूल्य सीमाओं के साथ आता है। यह तकनीकी विशेषताएँ प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी क्षमता, डिज़ाइन, और सॉफ़्टवेयर सुधार शामिल हो सकती हैं। रियलमी की बात करें तकनीकी विशेषताएँ, इसने अपने स्मार्टफोन्स में मीडियटेक और क्वालकम के प्रोसेसर्स का उपयोग किया है। इसके स्मार्टफोन्स में कैमरा क्षमता भी अच्छी होती है, और कुछ मॉडल्स में चार-पाच कैमरा सेटअप शामिल है। बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग के मामले में भी रियलमी के स्मार्टफोन्स कुछ मॉडल्स में अच्छे प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा, रियलमी ने आपको नवीनतम एंड्रॉइड और कस्टम यूज़र इंटरफेस के साथ अपने स्मार्टफोन्स प्रदान किए हैं, ताकि उपभोक्ताएँ उन्हें अपनी आवश्यकताओं के अनुसार प्रयोग कर सकें।

FAQs 

Ques1 – रियलमी 12 प्रो 5g की कीमत कितनी है?
8GB RAM + 128GB Storage: Price Rs – 25,999
8GB RAM + 256GB Storage; Price Rs – 26,999
Ques 2 – रियलमी 12 प्रो प्लस 5g की कीमत कितनी है?
8GB RAM + 128GB Storage: Price Rs – 29,999
8GB RAM + 256GB Storage: Price Rs – 31,999
8GB RAM + 256GB Storage: Price Rs – 33,999
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading