Sara Tendulkar boyfriends: सारा तेंदुलकर ने वैलेंटाइन डे पर शेयर की रेड ड्रेस मे ग्लैमरस लुक, फैन्स ने सुभमन गिल…

Dewa Gupta
5 Min Read

Sara Tendulkar with Shubman Gill: सारा तेंदुलकर वो स्टार किड्स हैं जिनका फिल्म या किसी ग्लैमर इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं है होते हुए भी सोशल मीडिया पर  सुर्खियों में बनी रहती है। सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी ने पूरे भारतीय पब्लिक को अपना फैन बना ली है। सोशल मीडिया पर उनकी लाखों में फॉलोअर्स है। फिलहाल में वह वैलेंटाइन डे को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में वैलेंटाइन डे वीडियो में बनी हुई हैं, सारा ने वैलेंटाइन डे के मौके पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की हुई है, इस पोस्ट में सारा तेंदुलकर रेड ड्रेस पहनी दिख रही है। सवाल यह उठता है कि क्या वह किसी स्पेशल के साथ डेट पर जा रही थी आपको बता दे की काफी समय से उनका नाम क्रिकेटर शुबमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा है।

Sara Tendulkar boyfriends
Image source – instagram

वायरल सारा की तस्वीरे

सारा ने वेलेंटाइन डे पर जैसे ही अपनी तस्वीरे शेयर की वैसे ही उनके फैन्स की लाइन लग गईं, इस रेड ड्रेस पर सारा की बहुत तारीफ हुई। वही उनके कुछ फैन्स ने तो सारा के तस्वीर के साथ शुबमन गिल के का तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए। हालाकी दोनों कई बार एक साथ दिखे लेकिन किसी ने रिश्ते को लेकर कुछ भी बोलने को तयार नहीं हैं।

फैन्स ने किए जोरदार कमेंट्स

Sara Tendulkar boyfriends सारा तेंदुलकर की वायरल तस्वीर पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है, इसी बीच एक फैंस ने कमेंट में लिखा की भाभी आपकी तस्वीर ने तो शुभमन गिल के दिल में आग लगा दी है। तो कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा कि आप तो इतनी खूबसूरत है कि आपका कैप्शन पढे बिना ही मैं आपका तस्वीर देखते रह गया। क्रिकेटर सुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की लव अफेयर्स की खबरें आई दिनों सुर्खियां बटोर रही है, सारा तेंदुलकर ने तो कई मैचो में सुभमन गिल के चौके छक्के लगाते समय खुश दिखती नजर आई है।

सारा तेंदुलकर के साथ दिखी सुभमन गिल के बहन

दोस्तों सारा तेंदुलकर के साथ दिखी सुभमन गिल के बहन कैमरा देख दोनों छुपाने लगी चेहरे, तो आखिर क्या हैं पूरी सच्चाई इस लेख मे हम आपको बताएंगे पूरी सच्चाई,दोस्तों सारा और सुभमन के अफेयर की खबरों के बीच एक और चीजे देखने को मिली जिसमे एक इवेंट्स के दौरान एक ही कार मे दिखी सारा और सुभमन गिल के बहन शहनील गिल दोनों का रिलेशनशिप कमरे में कैद हो गई दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में सारा तेंदुलकर काले रंग की कट आउट ड्रेस में नजर आई है, जबकि शहनील गिल भी हरे रंग की न्यूटल स्टेप ड्रेस में दिखी वीडियो में देखा जा सकता है।  जबकि सारा और शहनील दोनों कैमरे से मुह छुपाती नजर आई इस  दौरान कैमरे पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन दोनों को पहली बार एक साथ देखा गया है,इस वायरल विडिओ के दौरान महौल गरमा गया हैं, सारा और शहनील की कई इस मुलाकात की कई माइने निकाला जा रहा हैं।लेकिन सारा और सुभमन गिल दोनों में से किसी ने आधिकारिक रूप से इस रिलेशनशिप को जाहिर नहीं किया है।

 

FAQs

Ques 1 – सारा तेंदुलकर का बॉयफ्रेंड कौन है?

सारा तेंदुलकर आज कल सुभमन गिल को डेट करते नजर आ रही है।

Ques 2 – शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

सोशल मीडिया पर एक विडिओ वायरल हो रहा हैं जिसमे सुभमन गिल अपने गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर के साथ नजर आ रहे हैं।

Ques 3 – शुभमन गिल की शादी कब हुई?

दोस्तों एक सूत्रों के हवाले से पता चला हैं की सुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की इंगेजमेंट 25 जनवरी को हुआ हैं, अभी दोनों के शादी का कोई तारीख फिक्स नहीं हुआ हैं।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading