Rituraj Singh: अनुपमा ऐक्टर ऋतुराज सिंह का 59 वर्ष की उम्र मे निधन

Dewa Gupta
6 Min Read

Rituraj Singh (actor): फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है फेमस टीवी एक्टर Rituraj Singh का निधन हो गया है लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर ऋतुराज सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे उन्होंने शपथ, अदालत, दिया और बाती,हिटलर दीदी और आहत जैसे कई टीवी शोज में काम किया था। एक्टर ने 59 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। कई टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में एक्टिंग कर चुके Rituraj Singh एंटरटेनमेंट की दुनिया का बड़ा नाम थे।

Rituraj Singh

 

Rituraj Singh: उन्होंने 1993 से लेकर अब तक कई बड़े सीरियल में काम किया आखरी बार ऋतुराज सिंह को रूपाली गांगुली के साथ अनुपमा में देखा गया था। जिसमे उन्होंने एक रेस्टोरेंट के सख्त मलिक का किरदार निभाया था, सोशल मीडिया पर ऋतुराज सिंह की मौत का खबर आने के बाद से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Rituraj Singh : ऋतुराज सिंह की नेटवर्थ

ऋतुराज को मुंबई के लोखंडवाला स्थित घर पर ही दिल का दौरा पड़ा वहीं एक्टर के अचानक निधर से टीवी इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है ऐसे में जानते हैं कि आखिर उनकी कुल संपत्ति यानी एक्टर का नेट वर्थ क्या था, उन्होंने रियलिटी गेम शो कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली ऋतुराज सिंह ने टीवी पर कई सारे सीरियल हीरो फिल्मों और ओटीटी शोज में काम किया था 1993 में ज़ी टीवी पर प्रसारित हुआ उनका टीवी शो बनेगी अपनी बात भी काफी ज्यादा फेमस हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार अच्छे दोस्त रहे अमित बहल ने एक्टर के निधन की पुष्टि की और इस पर दुख व्यक्त किया, उन्हें कुछ समय पहले पेनक्रियाज के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि Rituraj Singh इन दिनों टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो एक्टर ने यह रिश्ता क्या कहलाता है मे भी काम किया था, उनकी कुल संपत्ति यानी कि नेटवर्थ  की बात की जाए तो साल 2023 में उनकी कुल संपत्ति 55 करोड़ से भी ज्यादा की थी।

Rituraj Singh के परिवार मे कौन-कौन हैं

ऋतुराज सिंह इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद अपने पीछे अपनी वाइफ चारु सिंह और दो बच्चों को पीछे छोड़ गए हैं, उनका एक बेटा अधिराज सिंह है और उनकी एक बेटी जहांन सिंह है ऋतुराज सिंह के निधन के बाद अब घर में सिर्फ उनके वाइफ और दो बच्चे ही बचे हैं।

क्या होता है कार्डियक अरेस्ट बीमारी

कार्डियक अरेस्ट एक गंभीर बीमारी है, जो हृदय को सही से काम करना बंद कर देता है। इसे आमतौर पर “हृदय आकस्मिकता” भी कहा जाता है। यह स्थिति होती है जब हृदय की धड़कन अचानक रुक जाती है, जिससे हृदय तक आवश्यक ऑक्सीजन और पोषण पहुंचाने की क्षमता कम हो जाती है।

कार्डियक अरेस्ट के कारण विभिन्न रोग हो सकते हैं, जैसे कि हृदय में ब्लड वायसील का ब्लॉकेज, दिल की बीमारी, या अन्य तंतुरुस्त्र सम्बंधित समस्याएं। इस स्थिति में, व्यक्ति बिना किसी साइन के अचानक बेहोश हो जाता है, और उसकी सांस, धड़कन, और जवाबी क्रियाएं समाप्त हो जाती हैं।

कार्डियक अरेस्ट एक आत्मिक अवस्था है जिसमें तुरंत चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होती है। यदि कोई व्यक्ति कार्डियक अरेस्ट में हो, तो तत्काल CPR (हृदय पुनर्जीवन) और उचित चिकित्सा सुरक्षा के लिए 911 पर या अन्य चिकित्सा सहायता को कॉल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्डियक अरेस्ट के शुरुवाती लक्षण 

  • अचानक हृदयघात (Cardiac Arrest) – इस बीमारी मे व्यक्ति अचानक बेहोश हो जाता है, और सांस, धड़कन, और अन्य जवाबी क्रियाएं समाप्त हो जाती हैं।
  • सांस की बंदिश (Breathlessness) – इस बीमारी मे व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई होती है, और वह फिर सांस लेने के लिए संघर्ष करता है।
  • धड़कन की गति में बदलाव – इसमे धड़कन बहुतेज होने या धीरे होने लगती है, जिसे पुल्स में अनियमितता का संकेत हो सकता है।
  • चक्कर आना या चिड़चिड़ापन – इस बीमारी व्यक्ति को अचानक चक्कर आता है या वह अपने स्थान पर स्थिति बनाए रखने में कठिनाई महसूस करता है।
  • चेस्ट पैन में दर्द – व्यक्ति को सीने में दर्द हो सकता है, जो हृदय सम्बंधित समस्या का संकेत हो सकता है।
  • त्वचा का पीलापन या गहरा नीला – शरीर पर व्यक्ति की त्वचा का रंग बदल सकता है, जिसे सियाही (cyanosis) कहा जाता है, जो ऑक्सीजन की कमी का के कारण हो सकता है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading