Abu Dhabi Hindu temple: संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में भारत का पहला हिंदू मंदिर का उद्घाटन 2024 मे इस तारीख को होगा

Dewa Gupta
5 Min Read

Abu Dhabi Hindu temple opening: अयोध्या में एक तरफ जहां राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है और रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों 22 जनवरी 2024 को हो चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी मे हिन्दू मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा बीएपीएस के स्वामी ईश्वर चरण दास और स्वामी ब्रह्म बिहारी दास के साथ मौजूद शिष्ट मंडल ने उद्घाटन समारोह के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

Abu Dhabi Hindu temple
Image Source – BAPS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर की आधारशिला 2018 में रखी थी इस मंदिर को बेहद  शैली में अत्याधुनिक तरीका से तैयार किया गया है। प्राचीन कला और आधुनिक आर्किटेक्चर के मेल से बना इस मंदिर की नक्कासी बेजोड़ है।

अबूधाबी मे बना पहला हिन्दू मंदिर का नाम

अबूधाबी में एक अद्वितीय परियोजना के तहत, वहां का पहला हिन्दू मंदिर बन रहा है। यह मंदिर “श्री विनायक मंदिर” के नाम से जाना जाएगा और यह विश्वस्तरीय सुविधाओं तथा प्राचीन और आधुनिक भव्यता के साथ बन रहा है।

इस मंदिर का निर्माण विशेष रूप से अबूधाबी के ‘क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन जयद आल नहयान’ के समर्थन से हो रहा है, और यह एक सांस्कृतिक संबंध बनाने का प्रयास है। मंदिर का निर्माण समर्थन में कई अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी शामिल हैं।

इस मंदिर का निर्माण, विश्व में भारतीय समुदाय की स्थिति को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है, और यह स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय समुदायों के बीच सांस्कृतिक अनुबंध को बढ़ावा देगा। मंदिर की भव्य आराधना स्थल के रूप में, यह एक सामाजिक और धार्मिक संगठन की भूमिका निभाएगा और सभी धर्मों के बीच समरसता को प्रोत्साहन करेगा।

Abu Dhabi Hindu temple
Image source – BAPS

इस मंदिर के निर्माण के लिए पत्थर कहा से आया

इस का मंदिर निर्माण के लिए जो अधिकतर पत्थर यहां पर पहुंच रहे हैं, वह भारत में खासतौर से राजस्थान और गुजरात से आ रहे हैं, और भारत के ही तमाम जो पत्थर तरासने वाले कारीगर द्वारा असेंबल करके वहां पर मंदिर बनाया जा रहा हैं। इन पत्थरों में रामायण, महाभारत समेत हिंदू पुराणों के प्रसंग से जुड़े चित्र होंगे मंदिर का निर्माण प्राचीन हिंदू शिल्प शास्त्र के मुताबिक किया जा रहा है, इस मंदिर में सात शिखर होंगे यह यूएई के साथ अमीरात का भी प्रतीक होंगे मंदिर के लिए गुलाबी पत्थर राजस्थान से मार्बल इटली से मंगाया गया है।

श्री विनायक मंदिर के निर्माण मे कुल लागत

स्वामी नारायण संस्था की ओर से 45 करोड दिरहम लगभग 900 करोड़ रुपए की लागत से इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। अबूधाबी के जमीन पर 27 एकड़ में इस मंदिर का क्षेत्रफल है, प्रोजेक्ट इंजीनियर के मुताबिक बुनियाद के निर्माण का काम फाइनल स्टेज में है, जो ग्राउंड लेवल से साढे चार मीटर ऊपर है इस फाउंडेशन में तो सुरंग भी ,है सुरंग के लिए पत्थर भारत से लाया गया हैं।

अबूधाबी मे कितने प्रतिशत भारतीय रहते हैं ?

एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मे जनसंख्या का सबसे बड़ा भाग भारतीय है, लगभग में यहां पर 20 लाख प्रवासी भारतीय रहते हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात के जनसंख्या का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा है।

जिसमें से इस भारतीय जनसंख्या का 15% हिंदू रहते हैं, तथा 5% बौद्ध धर्म के लोग रहते हैं।

अरब प्रायद्वीप मे कितने देश आते हैं ?

अरब प्रदीप में कुल सात देश आते हैं, जिसमें सऊदी, अरब यमन, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, बहरीन और कुवैत इन सात देश से मिलकर अरब  बना प्रायद्वीप बना हुआ है जो सभी मुस्लिम बहुल देश है।

भारत से सयुक्त अरब अमीरात की दूरी 2603 किलोमीटर है।

Also Read –

आमिर खान की लाड़ली अपने ही जिम ट्रेनर से कर ली शादी – Open Link

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading