Amrita Pandey husband: दो नाव पर सवार थी अमृता पाण्डेय की जिंदगी पति से दो साल से रिस्तो मे दरार चल रहा था।

Dewa Gupta
6 Min Read

Bhojpuri Actress Amrita Pandey Dies: भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे ने खुद की जान ले ली है जाने से पहले उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है जिसने सबको हैरत कर दिया भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे ने यह बड़ा कदम क्यों उठाया और साथ ही साथ आपको बताएंगे कि आखिर अमृता पांडे कौन थी दरअसल भोजपुरी एक्ट्रेस और मॉडल अमृता पांडे ने खुद की जान ले ली है इसके पीछे की कहानी खोज ही रही है डिप्रेशन की वजह अभी पुलिस के गले नहीं उतर रही है इसकी आगे की जांच भी की जा रही है।Amrita Pandey husband

Amrita Pandey husband

अमृता और पति चंद्रमणी के बीच रिस्तों मे दरार क्यों आई

Amrita Pandey husband : दरअसल कुछ साल पहले अमृता और उसके पति चंद्रमणि की प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, उस वक्त पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था लेकिन उस वक्त भी अमृता डिप्रेशन में नहीं थी। फिर ऐसा क्या हो गया जो अमृता को ऐसा कदम उठाना पड़ा कई सवाल है। जिसकी तबिश पुलिस को करनी है, उधर अमृता के निधन से तीन दिन पहले वे अपने ग्रुप के साथ शहर की एक पार्टी में जमकर डांस किया था इस फंक्शन के दौरान उसके पति भी मौजूद थे।

आखिर अमृता को ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा

तीन दिन पहले अमृता ने अपने ग्रुप के साथ शहर की एक पार्टी में जमकर डांस किया था इस फंक्शन के दौरान उसके पति भी मौजूद थे पति पत्नी के बीच किसी तरह के मन मोटाव जैसी बात भी नहीं देखी गई थी दोनों ने साथ खाना भी खाया था। दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि अमृता का अपनी दोनों बहनों और मुहबोला भाई के साथ पारिवारिक विवाद भी चल रहा था। बाकी एक बड़ी बहन से उसके रिश्ते अच्छे थे एक बड़ी बहन की बेटी भी अमृत के साथ मुंबई में रहती थी। अमृता ने 5 साल पहले रामकृष्ण बजरंगी फिल्म मशहूर एक्टर प्रीत सिंह राजपूत के साथ काम की थी उसके बाद से कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली जिसकी वजह से परेशान जरूर थी लेकिन डिप्रेशन में नहीं थी।

लेकिन अब इसकी वजह यह भी निकाल कर सामने आ रही है कि चंद्रमणि से रिश्ते में दरार की वजह से वह 2 साल से डिप्रेशन में थी सोशल मीडिया पर अमृता के व्हाट्सएप स्टेटस की तस्वीर वायरल हो रही है, ऐसा बताया जा रहा है कि निधन से पहले व्हाट्सएप स्टेटस पर उन्होंने लिखा था कि अमृता की जिंदगी दो नाव पर सवार थी। उसकी जिंदगी का नाव हमने डूबाकर उसका सफर आसान कर दिया, बताया जा रहा है कि आदमपुर इलाके के ‘दिव्य धाम‘ अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 में एक्ट्रेस इस कंडीशन में पाई गई थी, और इसके बाद वहा हरकम्प मच गया आपको बता दे की भोजपुरी फिल्म ‘दीवानापन‘ में अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडे खेसारी लाल यादव के साथ नजर आई थी, इस फिल्म ने अमृता ने एक चुलबुली लड़की का रोल प्ले किया था लोगों ने उनके किरदार को खूब सराहा था।

Bhojpuri Actress Amrita Pandey Dies

भोजपुरी फिल्मों मे कर चुकी हैं काम

खेसारी लाल यादव के अलावा अमृता पांडे ने रवि किशन जैसे बड़े भोजपुरी स्टार के साथ काम कर चुकी है कई सारे हिट गाने भी दिए हैं फिलहाल उनका इस तरह से दुनिया से चले जाना अभी काफी रहस्यमय है काफी मिस्टीरियस है आगे क्या पता चलता है इस मामले में यह तो पुलिस ही बताएगी आप क्या कहना चाहेंगे इस मामले मे हमे कमेन्ट मे जरूर बताये।

घटना स्थल पर पाहूची पुलिस 

भागलपुर के जोगसर की आदमपुर जहाज घाट स्थित दिव्य धाम अपार्टमेंट में एक्टर अन्नपूर्णा और अनीता पांडे की संदीप उपस्थिति में मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने के बाद जोगसर पुलिस (भागलपुर) मामले की जांच के लिए पहुंची थी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कराई है। अमृता के गला में लगा साड़ी का फंदा मोबाइल समेत अन्य सामग्री भी जप्त की गई है। भोजपुरी, हिंदी समेत कई फिल्म और सीरियल टीवी सीरियल और विज्ञापन में भी काम किया है। मरने से पहले भोजपुरी अभिनेत्री अमिताभ पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा था कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी हम अपनी नाव डूबा कर उनकी राह को आसान कर दिए।

अमृता की शादी किससे हुआ था

Amrita Pandey husband : उन लोगों ने बताया की 2022 में छत्तीसगढ़ की बिलासपुर निवासी चंद्रमणि के साथ हुई थी, चंद्रमणी मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर है अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं है बहन के अनुसार अमृता करियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी अमिताभ ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम किया है उसने कई सीरियल समिति फिल्मों में भी रोल किया था हाल में अमृत की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रिलीज हुआ था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading