Anant Ambani wedding: अनंत-राधिका की प्री वेडिंग का धूम देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे धूम मची हुई है

Dewa Gupta
8 Min Read
Ambani wedding: देश से लेकर विदेश तक आपने अब तक बहुत शादियां देखी होगी लेकिन कभी ऐसा प्री-वेडिंग फंक्शन नहीं देखा होगा जो करोड़ों के खर्च से हो रहा हो और तीन दिन तक चलेगा, गेस्ट का लिस्ट ऐसी की हर कोई देखकर दंग रह जाएगा, जी हा सही पढ़ा आपने शादी का फंक्शन है मुकेश अंबानी की परिवार का जो पहले ही अपनी ग्रैंड शादियों के लिए जाना जाता है। जिनकी शादियों मे बड़े-बड़े सितारे खाना चलाते हैं। तथा विदेशी ठुमके लगाते हैं। Anant Ambani wedding Anant Ambani wedding : अनंत-राधिका की प्री वेडिंग का धूम देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे धूम मची हुई है, एशिया के सबसे आमिर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की शादी को देख दुनिया भर के लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई, इस प्री वेडिंग मंच का एक इंसाइड वीडियो सामने आया है जिसमें दुनिया की सबसे ताकतवर हस्तियों का मेला लगा हुआ हैं।

Anant Ambani wedding : दुनिया की सबसे महंगी पॉप स्टार रिहाना ने लगाया ठुमका

पॉप स्टार रेहाना के चार्ज सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश पानी की तरह रिहना पर पैसे बहाया अंबानी परिवार ने, इन दिनों राधिका मर्चेन्ट और अनंत अंबानी की शादी सुर्खियों में चल रही है, इस शादी मे बॉलीवुड और हॉलिवुड हर जगह से इसमे खास मेहमान शामिल हुए हैं। इनकी शादी की पूरी वेडिंग सेरेमनी इन दोनों जामनगर में चल रही हैं, जिसमे ग्लोबल पॉप सिंगर रिहाना ने भी शिरकत की हैं, लेकिन उनकी शिरकत के लिए अंबानी परिवार को बड़ी मोटी रकम अदा करनी पड़ी हैं, एक  रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी परिवार को अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए 5 मिलियन अमेरिकन डॉलर की राशि देनी पड़ी है, जिसे अगर हम भारतीय रुपयों में अगर देखे तो 41.4 करोड रुपए होते हैं। वैसे यह खबर उतनी चौंकाने वाली नहीं है क्योंकि जब 2018 में ईशा अंबानी की शादी हुई थी, मुकेश अंबानी ने बियोंसे को परफॉर्म करने के लिए 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था।

राधिका मर्चेन्ट कौन हैं ?

Anant Ambani wedding : 1 से 3 मार्च तक अनंत-राधिका की पूरी वेडिंग फंक्शन का कार्यक्रम चला जिसमें देश-विदेश के दिग्गज कलाकार, राजनीतिक हस्तियां और  उद्योगपति शामिल हुए हैं। इस  शादी में लगभग 1000 करोड रुपए खर्च हो रहे हैं जो की अंबानी परिवार की कमाई का एक प्रतिशत है, आज कल हर कोई जानना चाहता हैं की आखिर राधिका मर्चेन्ट कौन हैं जो मुकेश अंबानी की छोटी बहु बनने जा रही है, हालांकि अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मरचेंट भी कम रईस नहीं है, उनके पिता वीरेंद्र मरचेंट भी मशहूर बिजनेसमैन है। राधिका मर्चेन्ट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को गुजरात की कच्छ में हुआ था, राधिका ने शुरुआती शिक्षा कथेड्रल और जॉन कानन स्कूल मे हासिल की, बाद में मुंबई के इकोले वर्ल्ड से आगे की पढ़ाई पूरी की न्यूयार्क से यूनिवर्सिटी से स्नातक किया। उन्होंने अर्थशास्त्र और राजनीति में बेचलर्स की डिग्री तथा हासिल की स्नातक करके स्वदेश लौटी राधिका ने सेल्स प्रोफेशनल के तौर पर रियल एस्टेट फॉर्म में काम किया बाद में अपने पिता की कंपनी एनकार हेल्थकेयर के बोर्ड में बतौर निर्देशक ज्वाइन किया, राधिका एनकार हेल्थकेयर के सीईओ की बेटी है, बिजनेसमैन परिवार से आने वाली राधिका खुद एक बिजनेस वूमेन है। राधिका और अनंत अंबानी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रह है अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की सगाई 30 दिसंबर 2022 को हुई थी कई सालों से राधिका अंबानी परिवार के साथ नजर आती रहती है, वही राधिका मरचेंट की कुल संपत्ति की बात करे तो इनकी कुल संपत्ति 8 से 10 करोड रुपए है, वही उनके पिता जाने-माने उद्योगपति है जिनकी कुल संपत्ति करीब 755 करोड रुपए बताई जाती है। राधिका मर्चेन्ट ने जब विदेश से अपनी पढ़ाई खत्म करके जब इंडिया लौटी थी तब उन्होंने इंडिया फर्स्ट ऑर्गेनाइजेशन और देसाई एंड दीवान जैसे फॉर्म में इंटर्नशिप किया था इसके बाद उन्होंने मुंबई की एक रियल एस्टेट कंपनी मे जूनियर सेल्स मैनेजर की नौकरी की है। हालांकि अभी राधिका ने अपना फैमिली बिजनेस जॉइन कर रखा है, सोशल मीडिया पर राधिका और अनंत की वेडिंग शूट को लेकर नीता अंबानी ने एक वीडियो भी शेयर कि थी, जिसमें वह अपने बेटे Anant Ambani wedding के बारे में विस्तार से समझाती हुई नजर आ रही थी।

मुकेश अंबानी के परिवार मे कौन-कौन हैं

मुकेश अंबानी भारतीय उद्यमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं। उनका जन्म 19 अप्रैल 1957 को मुंबई मे हुआ था। मुकेश अंबानी को शिक्षा का क्षेत्र छोड़ना था, लेकिन उन्होंने अपने पिता धीरुभाई अंबानी की मृत्यु के बाद, रिलायंस इंडस्ट्रीज का संचालन संभालना शुरू किया। मुकेश अंबानी ने रिलायंस को एक विश्वस्तरीय और एकीकृत सांगठन में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमिता का परिचय किया है, जैसे कि पेट्रोकेमिकल, नतीजा उत्पादन, निर्माण और वित्त। मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो की स्थापना की, जो भारत में तेजी से बढ़ते डिजिटल यातायात और इंटरनेट सेवाओं का प्रदान कर रही है। उनको भारतीय अर्थव्यवस्था में अपने योगदान के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। और उन्हें भारतीय औद्योगिक सेना द्वारा भी पुरस्कृत किया गया है। मुकेश अंबानी का परिवार बहुत बड़ा और प्रभावशाली है। उनके परिवार में इतने सदस्य हैं –
  1. नीता अंबानी: मुकेश अंबानी की पत्नी है और वह सामाजिक क्षेत्र में अपने योगदान के लिए भी जानी जाती हैं।और रिलायंस फाउंडेशन के साथ कई सामाजिक कार्यों में शामिल हैं।
  2. ईशा अंबानी: यह मुकेश अंबानी की एकलौती उनकी बेटी हैं, और वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक सदस्य के रूप में भी काम करती हैं।
  3. आकाश अंबानी: यह अंबानी परिवार का बड़ा बेटा है और उनका हस्तक्षेप विभिन्न रिलायंस ग्रुप कंपनियों पर नजर रहता है।
  4. इला अंबानी: मुकेश अंबानी की बहन हैं और वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक सदस्य के रूप में उपस्थित रहती हैं।
  5. कोकिलाबेन अंबानी: मुकेश अंबानी की माता हैं, और वह परिवार की स्थानीय और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रहती हैं।
 

राधिका और अनंत अंबानी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रह थे, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की सगाई 30 दिसंबर 2022 को हुई थी। और शादी 1 मार्च 2024 को हुआ।

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का शादी राधिका मर्चेन्ट से हुआ हैं। 

मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेन्ट के पिता वीरेंद्र मर्चेन्ट एक दूसरे के दोस्त हैं जिस कारण अनंत अंबानी का शादी का बात राधिका के साथ पक्की हुई। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading