Bajaj CNG bike: 18 जून को लंच हो रही है CNG से चलने वाली पहली बाइक।

Dewa Gupta
5 Min Read
Bajaj CNG bike
New Bajaj CNG bike 2024: अभी तक अपने भारतीय सड़कों पर CNG से चलने वाले कर बहुत देखे होंगे लेकिन जल्द ही सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल भी आपको दिखेगा। सभी लोगों को इस बाइक से काफी अच्छा माइलेज मिलने की उम्मीद जताई जा रही है यह बाइक इस साल 18 जून 2024 को लंच होने वाली है। बजाज ऑटो कंपनी ने के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस बाइक की अपकमिंग मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बाइक में पेट्रोल टैंक के साथ-साथ CNG सिलेंडर के लिए भी जगह होगी।
Bajaj CNG bike
Bajaj CNG bike

First Bajaj CNG Bike In India

इस मोटरसाइकिल में पेट्रोल टैंक तो साथ में दिया गया है इसके अलावा CNG सिलेंडर इस बाइक के सीट के नीचे दिया गया है इस लिंक हुई तस्वीरों के अनुसार इसमें पेट्रोल टैंक और सीएनजी सिलेंडर के अलावा स्लोपि इंजन भी लगा हुआ है। यह बाइक 125cc इंजन के साथ लंच होगी इसमें स्विच गियर के साथ बाए ओर नीले रंग का बटन दिया गया है, इसके मदद से पेट्रोल से CNG या CNG से पेट्रोल मोड में चेंज किया जा सकता है।

Bajaj CNG bike मे क्या है खास ?

इस CNG बाइक मे LED हेड्लैम्प, दो डिस्क ब्रेक(फ्रन्ट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक), फ्रन्ट लेग गार्ड, बड़ा टायर और इसमे 17 इंच के ऑयल व्हील्स तथा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया हैं। इसके अलावा इसमे सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेक (ABS) भी मिल सकता हैं।

Bajaj CNG bike की कीमत

फिलहाल में बजाज ऑटो की तरफ से कोई ऑफिशियल कीमत नहीं आई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि Bajaj CNG bike का कीमत ₹80000 की एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च हो सकती है, फिलहाल में भारतीय बाजार में इस बाइक का कोई कॉम्पटिटर भी नहीं है। Bajaj PulsarNS400 बजाज ऑटो ने हाल ही मे एक नई मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar NS400 लंच की थी। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है। यह बाइक 373cc सिंगल सीलेंडर इंजन के साथ 40bhp/35NM का आउट्पुट देती हैं।

18 जून 2024 को लंच होगी CNG बाइक

बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि यह बाइक 18 जून 2024 को लंच होगी इन दिनों इस बाइक का टेस्टिंग चल रहा है, इस बाइक के टेस्टिंग से यह पता चलता है कि इस बाइक को काफी बुनियादी सुविधाओं के साथ लंच किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बजाज ऑटो के द्वारा यह कंफर्म किया गया था कि इस Bajaj CNG bike को 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
  • CNG बाइक को रूलर और सेमी अर्बन एरिया में रहने वाले लोगों पर खास ध्यान रखते हुए लाया जा रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दु की बजाज ऑटो ने Glider, Trekker,Glider और Freedom को ट्रेडमार्क कराया है। इससे यह पता चलता हैं की इस कंपनी के पोर्ट्फोलीओ मे और कई प्रोडक्ट भी शामिल हो सकता हैं।
Bajaj CNG bike का माइलेज  बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजीव बजाज ने बताया कि सीएनजी बाइक का माइलेज पेट्रोल की तुलना में अधिक होगा। परंतु यह आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि यह माना जा रहा है कि ₹100 का पेट्रोल में बजाज की बाइक जितना चलती है, उससे अधिक ₹100 की सीएनजी से चलेगी। अगर ऐसा हुआ तो यह उपभोक्ताओं के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। यह भी पढे – लंच हुई ये किफायति इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत सिर्फ 69 हजार रुपये और रेंज 132kmp/h        

Bajaj CNG Bike: कंपनी ने इस बाइक में सीट के नीचे CNG सिलेंडर लगाया हुआ है, तथा सीट के नीचे वाले हिस्से में ऑपरेट करने वाली मशीन भी लगा हुआ है। यानी इस बाइक को सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चलाया जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading