Bajaj Pulsar NS400: बजाज पल्सर जल्द करेगी एंट्री जाने क्या होगा इसमे खास।

Dewa Gupta
5 Min Read
2024 Bajaj Pulsar NS400: बजाज ऑटो ने जल्द ही भारतीय बाजार में नई पल्सर NS400 मोटरसाइकिल लंच करने वाली है। यह बाइक पहले शोरूम तक पहुंचने से पहले इसकी कुछ तस्वीरें लीक हो चुकी है। चलिए जानते हैं इस नई बजाज पल्सर में क्या कुछ खास मिलने वाला है। पल्सर की इस बाइक में 6 गियर बॉक्स और स्लिप असिस्ट क्लच के साथ पेश किया जाएगा। डिजाइन के लिए हद से यह देखना है कि इसमें और बजाज के बाइक के अलावा इसमे कितने बदलाव किए जाएंगे। Bajaj Pulsar NS400

Bajaj Pulsar NS400: Specifications

इस नई बजाज पल्सर बाइक की डिजाइन हाल ही में लांच हुई बजाज पल्सर NS 200 और पल्सर NS 160 से थोड़ा मिलती जुलती हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार अनुमान है कि बजाज Bajaj Pulsar NS400 में थोड़ा बदलाव किए जा सकते हैं। आईए देखते हैं Bajaj Pulsar NS400 का कुछ खास फीचर्स।
Specifications Varients
Maximum Power 40HP @ 800rpm
Engine 373.3cc Liquid Cooled, Single
Maximum of Cylinders 1
Number of Gears 6
Fuel Type Petrol
2-Wheeler Type Naked

Bajaj Pulsar NS400 : Price

इंडिया में Bajaj Pulsar NS400 बाइक की कीमत बजाज डोमिनार 400 से थोड़ी कम हो सकती है। वर्तमान में बजाज डोमिनार 400 बाइक की कीमत 2.40 लख रुपए है। हलाकी Bajaj Pulsar NS400 का मुकाबला केटीएम ड्यूक 390 से किया जा रहा है। बजाज ऑटो ने Bajaj Pulsar NS400 एक रिपोर्ट में बताया है कि इसका नया टीजर जारी किया जा चुका है। इसके द्वारा इस मोटरसाइकिल की बिल्कुल नई झलक दिखाई दे रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह मोटरसाइकिल 3 में को भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएगी। तथा साथ ही या मोटरसाइकिल लाइनअप में शामिल होने वाला प्रमुख मॉडल होगा। हां इसका इंजन डोमिनार 400 से लिया गया है।

Bajaj Pulsar NS400: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट भी शामिल है, जो कि बाकी पल्सर से बिल्कुल अलग है, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नेविगेशन दिया गया है, Bajaj Pulsar NS400 कंट्रोल के साथ आएगी तथा यह सिस्टम हाल ही में Bajaj Pulsar NS200 में पेश किया गया था। Bajaj Pulsar NS400 की कीमत  Bajaj Pulsar NS400 अभी ऑफिशियल कीमत अनाउंसमेंट नहीं हुआ है हालांकि यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी कीमत 2 लाख से 2.20 लख रुपए के बीच हो सकता है। यह कीमत एक्स शोरूम के अनुसार होगी। Bajaj Pulsar NS400 का डिजाइन और फीचर्स  बजाज की इस बाइक में अपडेटेड हेडलाइट, एलईडी लाइट्स, तथा थंडरबर्ड स्टाइल में DRL के साथ इसके लोक को मॉडर्न टच दिया जा सकता है। बाइक में पेरिमीटर फ्रेम, 100 यूनिट दी जाएगी इसके अलावा इसमें MRF के टायर्स के साथ 17 इंच के व्हीकल तथा 140-सेक्शन टायर मिलेंगे।
Mileage 30kmpl
Clutch Slipper Clutch
Top Speed 160 kmph
Emission Norms BS6 Complaint
Head Light/Tail Light LED
Front Wheel 17-inch
Rear Wheel 17-inch
Battery Type Maintenance Free
Bajaj Pulsar NS400 बाइक की खासियत  इस Bajaj Pulsar NS400 बाइक की बाकी फीचर्स की बात करें तो ऑन/ऑफ जैसे एबीएस मूड लगाया गया है। तथा इस बाइ मैंक में ब्रेक के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ रिस्क ब्रेक लगाया गया है। साथ ही बजाज की इस बाइक NS400 मे NS200 की तरह ट्रेक्शन कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। इसकी खास बात यह है कि NS400 वह चार कलर में पेश किया जाएगा, इसकी फीचर्स की बात करें तो यह मोटरसाइकिल आधुनिक एडवांस फीचर्स से अपलोड है। इसके अलावा इसमें नेवीगेशन सिस्टम भी शामिल किया गया है। तथा हार्डवेयर पैकेज के लिए इस बाइक में 43mm का मनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा।  

Bajaj Pulsar NS400: इस बाइक मे 400 cc का पावरफूल इंजन मौजूद हैं। साथ ही 40 BHP का पावर भी देता हैं। तथा यह 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देगा। 

Bajaj Pulsar NS400: का कीमत लगभग 2 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम का उम्मीद हैं। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading