Dhruv jurel cricketer: ध्रुव जूरेल के पास कभी बल्ला खरीदने के लिए नहीं था पैसा आज टीम इंडिया मे अचानक एंट्री

Dewa Gupta
5 Min Read

कौन हैं ध्रुव जूरेल: आपको बता दे की इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पाच मैचो के टेस्ट सीरीज के सुरुवाती मे टीम इंडिया मे 4 स्पिनर्स, 3 विकेट कीपर्स होंगे। इस टेस्ट सीरीज की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वही उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे, इस सीरीज मे विकेट कीपर व बल्लेबाज ध्रुव जूरेल की पहली बार टीम इंडिया के squad मे शामिल किया गया हैं। इस टीम के लिए वे एकदम नए चेहरे होंगे। पहला टेस्ट 25 जनवरी को हैदराबाद मे और दूसरा टेस्ट 2 फ़रवरी को विशाखापटनम मे होना तय हैं, अब ऐसे मे सवाल उठना तय है की ध्रुव जूरेल कौन हैं और उन्हे टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज मे क्यों जगह दिया गया हैं।

Dhruv jurel cricketer

Contents
कौन हैं ध्रुव जूरेल: आपको बता दे की इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पाच मैचो के टेस्ट सीरीज के सुरुवाती मे टीम इंडिया मे 4 स्पिनर्स, 3 विकेट कीपर्स होंगे। इस टेस्ट सीरीज की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वही उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे, इस सीरीज मे विकेट कीपर व बल्लेबाज ध्रुव जूरेल की पहली बार टीम इंडिया के squad मे शामिल किया गया हैं। इस टीम के लिए वे एकदम नए चेहरे होंगे। पहला टेस्ट 25 जनवरी को हैदराबाद मे और दूसरा टेस्ट 2 फ़रवरी को विशाखापटनम मे होना तय हैं, अब ऐसे मे सवाल उठना तय है की ध्रुव जूरेल कौन हैं और उन्हे टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज मे क्यों जगह दिया गया हैं।इंग्लैंड के खिलाफ शुरुवाती दो टेस्ट सीरीज के भारतीय टीम मे कौन-कौन शामिल होंगे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम मे कौन-कौन शामिल होंगेध्रुव जूरेल के पिता लड़ चुके है कारगिल युद्ध 
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुवाती दो टेस्ट सीरीज के भारतीय टीम मे कौन-कौन शामिल होंगे 

इस टेस्ट सीरीज मे रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभम गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर) केएस भरत (विकेट कीपर), रविचन्द्र आश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार सिंह, ध्रुव जूरेल, आवेश खान।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम मे कौन-कौन शामिल होंगे

रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, बेन स्टॉक्स (कप्तान), शोएब बशीर, ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, मार्क बूड, बेन फोकस, बेन डकेत, ओली रॉबिंसन, जेक करौली, ओली पोप, जैक लीच, टॉम हार्डली, गस एटकिंसन इत्यादि।

ध्रुव जूरेल के पिता लड़ चुके है कारगिल युद्ध 

ध्रुव जूरेल के पिता का नाम नेम सिंह हैं, नेम सिंह सेना मे रहकर देश की सेवा कर चुके हैं, वो 1999 मे हुए कारगिल युद्ध मे हिस्सा लिए थे, ध्रुव भी शुरुवात मे भारतीय सेना मे जाकर पिता की तरह देश की सेवा करना चाहते थे। लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका रुचि बढ़ने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए महेंद्र सिंह धोनी को ध्रुव अपना गुरु मानते हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के हीरो रह चुके हैं ध्रुव

2020 मे हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप मे दिखा चुके है कमाल, वह विकेटकीपर के रूप मे टीम इंडिया का हिस्सा थे। उस समय भारत को फाइनल मे बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट से हार मिली थी। इस टूर्नामेंट मे उनके साथी तिलक वर्मा और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ी थे। ध्रुव को राजस्थान रॉयल्स ने 2022 की आईपीएल नीलामी मे 20 लाख रुपए की बेस प्राइज़ पर खरीद था।

ध्रुव का जीवन परिचय

22 साल के ध्रुव जूरेल उत्तर प्रदेश के अगरा से हैं। जिनका जन्म 21 जनवरी 2001 को हुआ था, जब ध्रुव ने बचपन मे अपने पिता से झूठ बोला था की वह स्कूल मे सिर्फ सेना की तयारी कर रहे है। जब पिता को पता चला की ध्रुव ने क्रिकेट का कोचिंग भी कर रहा हैं, तो फिर उन्हे पिता के जबरदस्त गुस्सा का सामना करना पड़ा था, जब सेना की ट्रैनिंग दी जाती थी तो वह क्रिकेट खेलते हुए बेहतरीन शॉट लगाते हुए दिखते थे।

कुछ दिन बाद ध्रुव को क्रिकेट बहुत पसंद आया और सेना की तयारी को छोड़कर क्रिकेट को क्लब मे अपना नाम लिखवा लिया, उनके पिता को भी इस बात का अहसास हुआ की बेटा क्रिकेट को लेकर काफी सीरीअस हैं, और फिर होना क्या था, ध्रुव को अपने सपने को पूरा करने की अनुमति दे डाली,तब ध्रुव की मा ने 1500 रुपया की सोने की चैन बेचकर ध्रुव को क्रिकेट का किट दिलाई। यह से ध्रुव ने काभी पीछे मुड़कर नहीं देखा 2020 मे अंडर-19 टीम के उपकप्तान भी बनाए गए। अपने कैरियर की सुरुवात मे ध्रुव ऑफ स्पिन बॉल फेकते थे। लेकिन ध्रुव की गेंदबाजी कुछ खास नहीं थी, ऐसे मे उन्होंने विकेट कीपरिंग मे हाथ अजमाया और इस रोल मे वह फिट हो गए। उन्होंने ने सभी को प्रभावित किया इसके बाद वह बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेटकीपर भी बन गए।

Editor In Chief: Dewa Gupta 

Also Read-

अब दिल्ली से बस 40 KM दूर मिलेगी ‘सिंगापूर’ वाली फील 3 शहरों की जमीन पर बसने जा रहा NCR का नया शहर

आमिर खान की लाड़ली इरा खान ने कर ली अपने ही जिम ट्रैनर से शादी

रूपाली गांगुली ने बताया मोदी को सबसे बड़ा हीरो

Hrithik Roshan son: ऋतिक रोशन के बेटे को सबसे अच्छे कॉलेज बोस्टन के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक मे मिल एडमिशन

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading