Actress Dolly Sohi: टीवी की फेमस एक्ट्रेस बहने अमनदीप सोही और Dolly Sohi का एक साथ निधन हो गया है। दोनों सगी बहने थी, देर रात अमरदीप सोही का मौत हुआ जबकी आज सुबह डॉली सोही ने दम तोड़ दिया। पूरी फिल्म इंडस्ट्रीज़ मे इस वक्त कोहराम मच गया हैं। और दोनों बहनों की मौत के कुछ घंटे के अंतराल पर हुई अमनदीप के भाई ने सोशल मीडिया मे जरिए ये जानकारी दी थी, अमनदीप सोही को टीवी शो ‘बदतमीज दिल’ से पापुलैरिटी मिली थी।
Dolly Sohi : मौत का कारण
टीवी ऐक्ट्रेस Dolly Sohi को लेकर कुछ वक्त पहले पता चला था की वो सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं। जिसके कारण अचानक वो अपने अपकमींग शो झनक से ब्रेक ले लिया था ताकि वो वो अपने सेहत का ख्याल रख सके। डॉली सोही को कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, वहा के डॉक्टर ने बताया था की एक्ट्रेस की तबीयत ठीक नहीं था। और उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। कुछ दिन बाद डॉक्टर ने यह बताया की रिपोर्ट में ठीक हो रही है, और उम्मीद है कि वह जल्द ही घर भी वापस आ जाएंगी।
कुछ दिन पहले डॉली सोही ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट मे लिखी थी की दुनिया का सबसे बड़ा वायरलेस कनेक्शन आशीर्वाद है, और हमे अपकी आशीर्वाद की जरूरत हैं। इसलिए मुझे आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत है, इसी पोस्ट के बाद उनके फैन्स काफी चिंता में आ गए थे। कुछ दिन पहले डॉली सोही ने अपने इंटरव्यू टाइम्स आफ इंडिया में बताया था कि वह सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं, उनकी किमोथेरेपी पूरी हो चुकी है। और अब रेडिएशन थेरेपी (जिसे विकिरण चिकित्सा भी कहा जाता है) शरू हो चुकी हैं, इसी वजह से वे फिल्मों से भी किनारा किया है, आपको बता दे की डॉली सोही कई फिल्मों मे भी काम किया हैं जैसे, देवों के देव महादेव, हिटलर दीदी, कुसुम और भाभी, कलश, मेरी आशिकी तुमसे ही, खूब लड़ी मर्दानी और झांसी की रानी शामिल है। आखिरी बार इन्हे झनक मे देखा गया था इस फिल्म मे वे सृष्टि मुखर्जी के किरदार मे नजर आ रही थी। लेकिन बीमारी के चलते उन्हें अचानक शो छोड़ना पड़ा था।
सर्वाइकल कैंसर क्या हैं ?
सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है, जो महिलाओं की योनि के प्रवेश मुख (सर्वाइक्स) में विकसित होता है। यह कैंसर अक्सर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) नामक एक वायरस के कारण होता है, जो सेक्सुअल संपर्क के माध्यम से हो सकता है।
सर्वाइकल कैंसर की पहचान आमतौर पर शुरूआती चरण में मुख्य रूप से कोई लक्षण नहीं होते हैं, लेकिन बढ़ते हुए स्थिति में योनि से ब्लडिंग, पेट में दर्द, विवादास्पद योनि डिस्चार्ज, और सेक्स के दौरान दर्द हो सकता है।
सर्वाइकल कैंसर को पहचानने के लिए नियमित गाइनेकोलॉजिकल चेकअप और पैप स्मीयर टेस्ट की आवश्यकता होती है। यदि कैंसर की पहचान समय पर होती है, तो इसका इलाज संभव है, और इस रोग को नियंत्रित किया जा सकता है।
सर्वाइकल कैंसर से प्रतिवर्ष मौत