Sarkari True Caller: जब भी आपके फोन में किसी अनजान नंबर से कॉल आता है तो आप उसे नहीं उठाते हैं, आप यह सोचते हैं कि पता नहीं यह कॉल किसकी होगी, यानी कि आपके सामने वाले का कुछ भी पता नहीं चल पाता है की वह सामने वाला व्यक्ति कौन है, लेकिन कई व्यक्ति ऐसे हैं जो थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करते हैं, जो आपको अनजान नंबर की डिटेल प्रोवाइड करवाते हैं । और जैसे ही फोन में रिंग बजता है आपको उस व्यक्ति का डिस्प्ले के ऊपर ही नाम दिखाई देने लगता है।
और दोस्तों सबसे ज्यादा देश में जो ऐप इस्तेमाल किया जाता है वो हैं Truecaller, आपने कभी न कभी तो truecaller नाम तो जरूर सुना ही होगा, दोस्तों Truecaller कॉलर आपके फोन में ऐसे ही सुविधा उपलब्ध करवाता है कि, जब अनजान नंबर से कॉल आता है या कोई स्पैम कॉल आता है तो Truecaller हमें उसका नाम डिस्प्ले कर देता है। लेकिन काफी सारे लोग ऐसे हैं जो Truecaller का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी प्राइवेसी का डर रहता है। लेकिन Government Truecaller मे ऐसा किसी प्रकार का खतरा नहीं हैं।
Truecaller पर लोगों का विश्वास क्यों नहीं हैं
काफी सारे लोग ऐसे हैं जो ट्रूकॉलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं कि वह भी अनजान नंबर से कॉल करने वाली व्यक्ति का नाम देख पाए लेकिन वह ट्रूकॉलर को इसलिए इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी प्राइवेसी का डर रहता है, हालाकी काफी हद तक यह बातें सही भी है क्योंकि ट्रूकॉलर एक विदेशी ऐप है, इसलिए कई लोगों का इस पर विश्वास नहीं है। उन्हें लगता है कि यह हमारे फोन से हमारे डेटा की चोरी करता है, और और चोरी छुपे से हमारी डेटा को दूसरे कॉम्पनियों को भेजता हैं क्योंकि जब हम इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं, तो यह हमसे कई प्रकार की परमिशन मांगता है और वह परमिशन हमें देने ही पड़ती है, तभी इंस्टॉल होता है इसी कारण लोग इस ऐप पर अपना विश्वास नहीं जताते हैं।Truecaller के बारे मे
ट्रूकॉलर की स्थापना 2001 में हुई थी और इसका मुख्यालय स्वीडन (Sweden) मे है। ट्रूकॉलर को आलन मामेदी (Alan Mamedi) और नामी ज़ारिंघालम (Nami Zarringhalam) ने मिलकर बनाया था।
ट्रूकॉलर एक मोबाइल ऐप्लिकेशन है जो फ़ोन कॉल्स और मैसेज को आईडेंटिफाई करने के लिए जाना जाता है, और उन्हें ब्लॉक करने का विकल्प प्रदान करता है। इसका मुख्य उद्देश्य स्पैम कॉल्स और मैसेजेस को रोकना है, तथा उपयोगकर्ताओं को सही जानकारी प्रदान करना है ताकि वे अनजान नंबरों से बच सकें।
ट्रूकॉलर का उपयोग व्यक्तिगत और व्यापारिक उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। जब कोई व्यक्ति आपको कॉल करता है या एक मैसेज भेजता है, तो ट्रूकॉलर उस नंबर की जानकारी दिखा सकता है, जैसे कि नाम और लोकेशन। हलाकी, यह एक समृद्धि तंत्र होने के बावजूद नैतिकता और गोपनीयता के मुद्दों पर विवादों का केंद्र भी रहा है।
भारतीय Government Truecaller के बारे मे समझिए
ऐसे मोबाइल यूजर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि अब देश में हमेशा हमेशा के लिए ट्रूकॉलर का पत्ता कटने वाला है, अब आपको भारत सरकार खुद का कॉलर आइडी सिस्टम लेकर आने वाली हैं अब आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्स को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और नहीं आपको अपनी डाटा के लीक होने का डर रहेगा दोस्तों इस सिस्टम में भी बिल्कुल ट्रूकॉलर के जैसा ही सिस्टम रहेगा, यानि किसी का भी कॉल आने पर स्क्रीन पर नाम और नंबर दोनों ही दिखाई देंगे, दोस्तों इस एप्लीकेशन को TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) लेकर आ रहा है। यह केवाईसी बेस्ड एप्लीकेशन होगा इस एप्लीकेशन मे किसी भी तरह का डेटा लिक होने का कोई डर नहीं रहेगा। और दोस्तों इस सिस्टम में ही नाम दिखाई देगा जो आधार कार्ड में है यानी जो नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा और आधार कार्ड में आपका जो नाम होगा वही नाम आपकी कॉलर आईडी सिस्टम पर दिखाई देगा जिस आधार कार्ड से आपका सिम जारी हुआ है। उस मोबाइल नंबर द्वारा कॉल किए जाने पर वही नाम दूसरे व्यक्ति के फोन में दिखाई देगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें रिपोर्ट भी किया जा सकेगा और ऐसे में वह किसी प्रकार का झूठ भी नहीं बोल सकता और इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।अब होगी ट्रूकॉलर की छुट्टी क्योंकि भारत के इंजीनियरों ने लांच कर दिया है, भारत कॉलर ऐप यह एक आईडी कॉलर है जो ट्रूकॉलर से बेहतर फीचर्स के साथ सुरक्षित ऐप है।
भारत मे सबसे सुरक्षित कॉलर आइडी ‘आयमोंटे कॉलर‘ आइडी हैं। जो सभी कॉलर आईडी में सबसे सर्वश्रेष्ठ और सबसे सुरक्षित आईडी है।