Haryana cm: हरियाणा मे गिर गई बीजेपी की सरकार, सैनी बने नए मुख्यमंत्री

Dewa Gupta
6 Min Read
Nayab Singh Saini: ब्रेकिंग न्यूज में आप सभी का स्वागत करता हू, तो इस वक्त आज की बड़ी खबर आ रही है, सीधे हरियाणा से जी हां हरियाणा का मे खट्टर सरकार गिर गई है, आप जैसा सुन रहे हैं बिल्कुल वैसा ही है हरियाणा की खट्टर सरकार जो बीजेपी की सरकार है। वह गिर गई है और मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इसके आगे की कहानी क्या है क्या यह मिली जुली कुछ रणनीति के तहत हो रहा है या इसके पीछे कोई कहानी हैं क्योंकि हरियाणा में आप जानते हैं BJP और JJP की सरकार थी। Haryana cm Haryana cm : हरियाणा मे जो बीजेपी की सरकार है वह गिर गई है और मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इसके आगे की कहानी क्या है क्या या मिली जुली कुछ रणनीति के तहत हो रहा है या इसके पीछे किसी का हाथ हैं, क्योंकि हरियाणा में आप जानते हैं बीजेपी और JJP की सरकार थी, और लेकिन JJP ने अपने आपको अलग कर लिया हैं। और या कहें तो बीजेपी ने JJP को अलग कर दिया। क्योंकि दिल्ली में JJP ने अपने विधायक दलों बैठक मे दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया था। अगर मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया तो पूरी की पूरी कैबिनेट का इस्तीफा वह भंग हो जाता हैं और सरकार गिर जाती है, और सरकार इस वक्त गिर गई है। आगे क्या बिहार की तरह यहां कुछ होने जा रहा है, क्या जैसे वहां पलटू राम ने पलटी मारी वैसे ही यह पलटी करने जा रहे हैं और तोड़फोड़ करके सरकार बनाने जा रहे हैं। क्योंकि हरियाणा में 90 विधानसभा सदस्यों की सीट है, और 90 विधायकों में से आज की तारीख में 41 विधायक बीजेपी के पास हैं, और सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 46 विधायक चाहिए यानी 5 कम हैं लेकिन 5 कम कहां से आ रहे हैं, और विधानसभा की स्थिति अगर आपको बताओ तो आज से 4 साल पहले जब वहां चुनाव हुआ था, और 5 साल भी पूरा नहीं हुआ सरकार का, क्योंकि दिसंबर में लोकसभा चुनाव है तो 4 साल पहले जब वहां चुनाव हुए 2019 में तो उस समय भाजपा को को जो सीट आई थी वह आई थी 40 और कांग्रेस को सिट आई थी 31 लेकिन एक विधायक जो है यहां से उधर चले गए छोड़ दिया और वह बीजेपी मे चला गया और बीजेपी ज्वाइन किया जीत भी गए और बीजेपी मे चले गए यानी 41 बीजेपी के हो गए और इधर 30 कांग्रेस के हो गए और JJP के पास 10 विधायक हैं, तो इस तरह सब अलग-अलग ढंग से यहां सरकार पर बीजेपी और JJP और भाजपा दोनों अलग-अलग हो गई हैं।

Haryana cm : हरियाणा मे नए मुख्यमंत्री का शपथ

बड़ी खबर हरियाणा की राजनीति से जुड़ी हुई सामने आ रही है जहां हरियाणा की अगली मुख्यमंत्री का चयन हो चुका है नायब सिंह सैनी हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे विधायक दल की बैठक हुई और बैठक में नायब सिंह सैनिक के नाम पर मोहर लग गई है बता दे आपको कि नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लिए हैं, तस्वीर आपको दिखा रहे हैं, ऐसा माना जाता हैं की मनोहर लाल खट्टर के बेहद करीबी हैं और बताया जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर ने ही ने आप नायब सिंह सैनि के नाम जो है वह सजेस्ट किया और उनके नाम पर मोहर लग गई कुरुक्षेत्र से सांसद है, आरएसएस से भी इनका अच्छा रिश्ता है तो कुल मिलाकर एक नया चेहरा अब हरियाणा में देखने को मिलेगा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो चुका हैं। हरियाणा के सीएम बनते ही नायब सिंह सैनी ने यह दावा कर दिया कि, भाजपा 10 में 10 सिटे जीतेगी। हलाकी अभी भी स्थिति यही है की 10 में 10 सीटों पर कमल खिली हुई है। यह भी पढे-  लोकसभा चुनाव के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्यों दिया अपने पद से इस्तीफा – Click Here

हरियाणा में नए मुख्यमंत्री के रूप में नायब सिंह सैनी ने शपथ ली है। उन्हें मुख्यमंत्री की शपथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दिलाई ।

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की जगह भाजपा के नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। 

हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री भगवत दयाल शर्मा थे जिनकी सरकार 143 दिन में ही गिर गई थी। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading