Holi wishes: अगर आप भी अपने होली को शानदार बनाना चाहते हैं तो यह नीचे दिए गए शायरी को अपने प्रियजनों को होली के शुभ अवसर पर बधाई संदेश देकर उन्हें खुश कर सकते हैं। त्योहार भाईचारे आपसी प्रेम और सद्भावना का प्रतीक है इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं इस साल 25 मार्च को होली पूरे देश भर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। आज के इस लेख मे Holi wishes in Hindi के बारे मे बताने जा रहे हैं।
Holi wishes in Hindi : होली का सुभकामनाए ऐसे दे
- मथुरा की खुशबू गोकुल का हार मथुरा की खुशबू गोकुल का हार वृंदावन की सुगंध बरसाने की फुहार राधा की उम्मीद कान्हा का प्यार, राधा की उम्मीद कान्हा का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
- फीके न पड़े कभी आपके जिंदगी का रंग, फीके न पड़े कभी आपके जिंदगी का रंग आप सदा मुस्कुराते रहें हमेशा अपनों के संग आपको और आपके समस्त परिवार को मेरे तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
- मोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज, मोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज तुम पर बस निशान हमारे ही दिखेंगे कुछ इस तरह से रंग तुम्हें लगा देंगे आज, रंग तुम्हें लगा देंगे आज हैप्पी होली।
- सब रंगों को मिलाकर पानी में सतरंगी नदिया भाई है कर देंगे सबके चेहरों को लाल होली की ऐसी खुमारी चाहिए लगा दो रंग आज कोई बच के जा ना पाए क्योंकि सात रंगों वाली अनोखी होली आई है, हैप्पी होली।
- मेरे दोस्त प्यार के रंगों से भरो पिचकारी प्यार के रंगों से भरो पिचकारी इसने के रंग से रंग दो दुनिया सारी जात ना बोली सबको मुबारक हो यह हैप्पी होली सबको मुबारक हो यह हैप्पी होली।
- इस बार होली ऐसा मनाऊंगा, इस साल होली ऐसा मनाऊंगा खुद को करके काला-पीला तेरी गली तक पहुंच जाऊंगा तू सोचती रह जाएगी और मैं तेरे गालों पर रंग लगाऊंगा, हैप्पी होली।
- रंगों में मिलाकर दोस्ती और प्यार गले मिलकर एक दूजे से यार, की रगों में मिलाकर दोस्ती और प्यार गले मिलकर एक दूजे से यार हाथ में लेकर भांग का गिलास की हाथ में लेकर भांग का गिलास मुबारक हो होली का त्यौहार।
- सूरज की पहली किरण में सात रंग हो बागों में फूल की खुशबू संगे की सूरज की पहली किरण में सात रंगों बागों में फूल की खुशबू संग हो आप जब भी खोले अपने पलक कि आप जब भी खोल अपनी पलके आपके चेहरे को होली का रंग आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
- रंगो का त्योहार आया है साथ अपने घेरे खुशियां लाया है हमसे पहले कोई रंग ना दे आपको हमसे पहले कोई रंग ना दे आपको इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग सबसे पहले भेजा है।
- राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी राधा का रंग और कान्हा के पिचकारी प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी यह रंग न जाने कोई जाकर बोली यह रंग न जाने कोई जाकर बोली मुबारक हो आपको यह रंग भरी होली।
- चंदन की खुशबू रेशम का हार चंदन की खुशबू रेशम का हार फागुन के फुहार रंगों के बहार दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार, दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार मुबारक हो आपको यह होली का त्योहार हैप्पी होली।
- होली से एक दिन पहले सारे दुख,दर्द जला दो, होली से एक दिन पहले सारे दुख,दर्द जला दो नई खुशी और नई उमंगों के साथ सतरंगी रंगों का पर्व मना लो हैप्पी होली।
- जिस तरह होलिका जलकर हो गई थी राख, जिस तरह होलिका जलकर हो गई थी राख, उसी तरह आपके जीवन के मिट जाए सभी कष्ट और पाप आपको और आपके पूरे परिवार को मेरे तरफ से हैप्पी होली।