Infinix GT 20 pro: इस नए इनफीनिक्स गेमिंग फोन मे 108MP और 5000mAh का बैटरी के साथ और सारे दमदार फीचर्स।

Dewa Gupta
4 Min Read

Infinix GT 20 PRO 5G: इंफिनिक्स में भारत में अपना नया गेमिंग फोन और लैपटॉप लॉन्च करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन गेमिंग सीरीज के तहत स्मार्टफोन और लैपटॉप दोनों को एक साथ लॉन्च करने वाली है। इसके तहत infinix gt 20 pro 5g स्मार्टफोन और साथ मे लैपटॉप को 21 मई को लंच किया जाएगा। यह इनफीनिक्स कंपनी का पहला गेमिंग लैपटॉप होगा। इस दोनों डिवाइसेस को कंपनी ई-कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट और ऐमाजॉन के जरिए सेल करेगी।Infinix GT 20 pro

Infinix GT 20 Pro Specifications

Camera Rear 108MP & Front 32MP
Display Size 6.78 Inches (AMLOED FHD+ 1080 X 2436)
Battery 5000mAh
Charger 45W
USB Port Type-c
Operating System XOS 14 For GT
Network 5G/4G/3G/2G
Colour Mecha Blue / Mecha Orange / Mecha Silver

Infinix GT 20 pro का कीमत और लंच तारीख

Infinix GT 20 pro को कुछ दिन पहले ही ग्लोबल तौर पर एंट्री मिल गई है, जिसकी डीटेल्स इस लेख में दी गई है इसी तरह के स्पेसिफिकेशन के साथ भारत में यह फोन लॉन्च हो सकता है।

कीमत 28,999 रुपये
लंच तारीख 21 मई 2024
वेरिएंट / स्टोरेज 8 GB RAM / 256 GB इन्टर्नल स्टोरेज
फिंगर प्रिन्ट सेन्सर Yes

Infinix GT 20 pro के फीचर्स 

Infinix GT 20 Pro को हाल ही में कुछ दिन पहले सऊदी अरब में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन मे यह सामने निकल कर आ रहा है, कि इसमें एलईडी इंटरफेस और गेम लाइटिंग इफैक्ट्स के साथ साइबर मेटा डिजाइन की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही RGB लाइटिंग कीबोर्ड के साथ आने वाला है।

इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमे मिडियाटेक डाईमेंशन 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर भी शामिल है । इसमे माली जी-610 एमसी-6 जीपीयू के साथ कनेक्ट किया गया हैं।

यह भी पढे सैमसंग ने लंच किया लैदर वाला पहला फोन 

Infinix GT 10 Pro का फीचर्स 

  • पिछले साल इंफिनिक्स ने भारतीय मार्केट में अपना सबसे सस्ता फोन infinix GT 10 Pro को लांच किया था। लॉन्च के समय इस फोन का कीमत 190999 था लेकिन कुछ दिन बाद इसका कीमत बढ़ा दिया गया था। और इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर भी बढ़े हुए कीमत को देखा गया था।
  • Infinix GT 10 Pro मे उस समय 6.67 इंच का FHD+AMLOED डिस्प्ले दिया गया था, तथा जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज था। तथा यह फोन मीडियाटेक डायमंड सिटी 8050 प्रोसेसर के साथ मौजूद था। जिसमें 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई थी। साथ ही इसमें ट्रिपल रियल कैमरा भी दिया गया था जिसका पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल का बाकी दो-दो मेगापिक्सल का कैमरा था। वहीं इसी फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया था।
  • इस फोन में 5000 mAh की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जिंग भी दिया गया था।
  • इस फोन का कीमत का बात करें तो इस फोन को 19,999 में लॉन्च किया गया था तथा कुछ दिन बाद ही इसके कीमत में ₹1,000 की बढ़ोतरी कर दी गई थी इसके बाद यह 200 रुपया में फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर लिस्टेड हो गया।

इनफीनिक्स मोबाईल कॉम्पनी के बारे मे 

इंफिनिक्स मोबाइल कॉम्पनी, इसका मुख्यालय हांगकांग मे है इस कंपनी का स्थापना 2013 में ‘ट्रांसन होल्डिंग्स’ के द्वारा की गई थी। इस फोन का फ्रांस और कोरिया में भी है और वह अपने फोन का डिजाइन फ्रांस में करते हैं।

इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी पाकिस्तान में निर्माण करने वाली पहली स्मार्टफोन कंपनी थी। तथा यह कंपनी नाइजीरिया में 2020 में इलेक्ट्रॉनिक बाजार में स्मार्ट टीवी की अपनी पहली मॉडल पेश की थी।

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading