Paytm: एक ऐसा नाम जो आप मे से ज्यादा लोगों ने सुना तो होगा ही अगर नहीं सुना होगा तो कहीं ना कहीं देखा ही होगा। अगर आप भी पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं या करने की तैयारी कर रहे हैं तो थोड़ा तो इस लेख को पूरा पढे, क्योंकि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कडा कदम उठाया हैं, इसका असर पेटीएम पर भी पड़ेगा, और इससे आम जनता पर क्या असर होगा भारतीय रिजर्व बैंक पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगाते हुए कहा है कि पेटीएम की ये सेवा 29 फरवरी 2024 के बाद रोक दी जाएगी। आरबीआई ने वजह बताया की पेटीएम ने नियमों का उलंघन किया हैं।
आरबीआई ने क्या कहा पेटीएम के बारे मे
insider Paytm: आरबीआई ने 31 जनवरी को एक बयान जारी कर कहा है कि पेटीएम की ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडीटरों की रिपोर्ट मे पाया गया की पेटीएम ने लगातार आरबीआई के नियमों का उलंघन किया हैं। इसलिए बैंकिंग रेग्युलेशन ऐक्ट के 35 ए नियम के तहत 29 फ़रवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स पेमेंट्स बैंक मे कोई भी डिपॉजिट ट्रांजैक्शन, वॉलेट, फास्ट्रेक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे साथी यह भी कहा है, कि पेटीएम को अपने ग्राहकों को बैलेंस निकलने और इसका इस्तेमाल करने की पूरी सुविधा देनी होगी, ये सुविधा उन ग्राहकों के लिए भी होगी जिनके पास पेटीएम के सेविंग्स और करेंट खाता होगी।
क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक की नोटबंदी हो गई ज्यादा कह दिया या ऐसा ही कुछ हुआ है, पेटीएम की सहायक कंपनी की नोटबंदी हो गई नोटबंदी के समय ही पेटीएम का विस्तार हुआ और यह कंपनी चर्चा में आई, मगर रिजर्व बैंक के आदेश के बाद उस पर तरह-तरह के आरोप लग चुकी हैं। जिस नोडल अकाउंट से हर तरह की लेनदेन हुआ करती है, उसे 29 फरवरी के बाद अगर बंद कर दिया जाएगा तो बचेगा क्या, पेटीएम बैंक के वॉलेट की संख्या 300 मिलियन बताई जाती है इसके खातेदारों की संख्या 3 करोड़ से अधिक है एक महीने में पेटीएम से 1.6 अरब लेनदेन का रिकॉर्ड एक झटके में खत्म हो गया, लाइव मिंट में एक बाजार के जानकार ने कहा है, रिजर्व बैंक के आदेश देखने से लगता है पेटीएम पेमेंट्स बैंक का ऑपरेशन अब बंद।
आरबीआई के अनुसार पेटिएम पेमेंट्स बैंक कब तक मान्य होगा
आरबीआई के आदेश के अनुसार 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक नया ग्राहक नहीं बना सकेगा 30 फरवरी के बाद से इसके ग्राहक अपने खाते में पैसा जमा नहीं कर सकेंगे फास्टटैग में पैसा नहीं डाल सकेंगे अपने वॉलेट में टॉप अप नहीं कर पाएंगे, लेकिन मुख्य खाते में अभी जो भी बैलेंस है उसका इस्तेमाल कर सकेंगे, हमें ब्याज भी आएगा पेटीएम पेमेंट्स बैंक, अन्य बैंकिंग सुविधा भी नहीं दे सकेगा जैसे आधार से लिक पेमेंट नहीं होगा यूपीआई सुविधाएं बंद, भारत बिल यूनिट भी काम नहीं करेगी तो बचेगा क्या बस उपभोक्ता अपना पैसा निकाल सकेंगे जो अभी बचा हुआ है, इसलिए हमारा सवाल है कि क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक की नोटबंदी हो गई।
पेटीएम के शेयर
18 नवंबर 2021 को पेटीएम पेमेंट बैंक का आईपीओ आया था, जिस दिन यह शेयर लिस्ट हुआ उसी दिन शाम को 27% गिर गया, 2150 से 1564 पर आया तीन दिन बाद जब बाजार खुला तो 13% और गिरा 2150 का शेयर 1360 पर आ गया,। एक साल के भीतर उसके शेयर का भाव 78% कम हो गया 1 फरवरी को इसके शेयर की कीमत 609 पर आ गई 2150 से 609 की यात्रा इसका मार्केट कैपिटल एक बार 140 करोड़ तक पहुंच गया था अगर अपने पेटीएम के शेर लिए तो आज आप कितने उदास होंगे मैं समझ सकता हूं।
पेटीएम पर आरबीआई ने क्यों बैन लगाया?
एक रिपोर्ट के अनुसार सारी बातें सामने आ रही है, इस रिपोर्ट मे यह बताया गया है कि आखिर आरबीआई पेटीएम से इतना गुस्सा क्यों है, जो कि यह डिटेल्स उसके वन पेज नोटिस पे नहीं आई थी। 31 करोड़ आउट ऑफ 35 करोड़ पेटीएम वॉलेट्स कहा जाता है इन ऑपरेटिव है यह रिपोर्ट सफाई मैं भी बिलीव कर नहीं पा रहा हूं लेकिन यह छपा है, जब अकाउंट से लिंक किया जाएगा केवाईसी कर रहे हैं और वहां पेटीएम अपने ही बैंक में बैठा हुआ है जिन्होंने अपना बेसिक केवाईसी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। और जो केवाईसी एंटी मनी लॉन्ड्रिंग रूल्स होते हैं उनकी वायलेशन हुई है यह सब तो किया ही किया उसके उसके बाद जहा कंप्लायंस रिपोर्ट भरनी थी वो भी नहीं भरा, जहा कंप्लायंस रिपोर्ट भरना था अच्छा हमने गलती की है, हमने उसको ठीक कर दिया वह कंप्लायंस रिपोर्ट में भी झूठ लिखा हुआ है, और साथ ही साथ पेटीएम पेमेंट बैंक की जो फाइनेंशियल और नों फाइनेंशियल बिज़नेस वो आपस मे प्रोमोटर कॉम्पनी हैं। क्योंकि बैंक एक बहुत ही सीरियस बिजनेस होता है लोगों का पैसा वहां जमा होता है और सभी बैंक की रूल फॉलो करनी होती है।
FAQs
Ques1 – क्या पेटीएम भारत में बंद हो रहा है?
भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगाते हुए कहा है कि पेटीएम की सेवा 29 फरवरी 2024 के बाद रोक दी जाएगी। पेटीएम पेमेंट बैंक, क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने या किसी भी ग्राहक के खाते में टॉप अप करने की सुविधा को बंद कर दी जाएगी।
Ques2 – पेटीएम को बैन क्यों किया गया?