Ishan Kishan: इस लेख मे हमलोग जानेंगे ‘ईशान किशन‘ कब तक टीम इंडिया मे वापसी कर सकते हैं। कुछ दिन पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, इस बीच भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए ईशान किशन को चुना गया था। इसके बावजूद भी ये विकेटकिपर बल्लेबाज मैदान से दूर रहें। उनके स्थान पर भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल खेल रहे हैं। अब तो ऐसा लग रहा हैं की ईशान किशन आईपीएल सीजन 2024 मे खेलते नजर आएंगे। हालांकि ईशान किशन भारतीय टीम मे कबतक वापसी करेंगे फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो पाया हैं।
Ishan Kishan news : टीम इंडिया मे किशन का वापसी न करने का कारण
Ishan Kishan news : आपको बता दे की ईशान किशन वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज मे खेले थे, इसके बाद वो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज मे खेले तथा बाद मे उन्हे इंडिया-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन इस मैच उनको खेलने का मौका नहीं मील पाया। उस समय बीसीसीआई बोर्ड के तरफ के एक बयान जारी किया गया था जिसमे बताया गया था की ईशान किशन मानसिक कारणों की वजह से नहीं खेल रहे हैं। हालाकी ईशान किशन पर अनुशासनहिन होने का आरोप भी लगाया गया था। तबसे ईशान किशन टीम मे वापसी नहीं कर पाए हैं। इस वक्त तो वो घरेलू क्रिकेट टीम मे भी नहीं खेल रहे हैं।
राहुल द्रविड़ ईशान किशन के वापसी पर क्या बोले?
Ishan Kishan news : फिलहाल ईशान किशन के वापसी पर लगातार कई तरह के कयास लग रहे हैं। इस बीच सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा हैं की विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की कब तक वापसी कर सकते हैं। इस पर भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन के टीम मे वापसी पर जोर लगा रहे हैं। बीसीसीआई के सिलेक्शन कॉमेटी लगातार विकेटकिपर बल्लेबाज के साथ संपर्क मे हैं। इससे संकेत मील रहा हैं की टीम इंडिया मे जल्द ही ईशान किशन की वापसी हो सकता हैं। राहुल द्रविड़ ने साफ-साफ कहा हैं की ईशान किशन को राष्ट्रीय टीम मे चयन के लिए, पहले किसी प्रकार का क्रिकेट खेलना शुरू करना पड़ेगा। द्रविड़ ने कहा की हर किसी के लिए टीम मे वापसी का एक तय रास्ता हैं। मै ईशान किशन के बारे मे ज्यादा बात नहीं करना चाहता। इस मुद्दे पर मैं जितना हो सके समझने की कोशिश किया हैं। ईशान ने खुद हमसे ब्रेक का अनुरोध किया था और हम उसे ‘ब्रेक‘ देकर बेहद खुश हैं।
Ishan Kishan news : ईशान किशन क्यों नहीं खेल रहे हैं ?
वर्तमान सीरीज मे कएस भरत के खराब बल्लेबाजी के कारण टीम मे ईशान किशन की वापसी की मांग उठ रही हैं। शुरुवाती दो टेस्ट मे भरत के अलावा टीम इंडिया मे विकेटकीपर ध्रुव जूरेल भी खेले। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा की हम किशन के संपर्क मे हैं, उन्होंने कहा की किशन अभीतक ठीक से खेलना सुरू नहीं किए हैं। इसलिए अभी उनपर हम ज्यादा विचार नहीं कर सकते। द्रविड़ ने कहा कि ईशान खुद भी अपने बल्लेबाजी से खुश नहीं होंगे।
ईशान किशन के साथ गड़बड़ हुआ कहा से?
इशांत किशन ने पहले टेस्ट सीरीज के लिए ब्रेक मांगा था की टेस्ट सीरीज में ब्रेक लेंगे उसके बाद आ जाएंगे जैसे बाकी खिलाड़ी ब्रेक लेते हैं। लेकिन टेस्ट सीरीज से बाहर हुए वनडे से बाहर हुए, t20 से बाहर हुए। अब राहुल द्रविड़ चाहते हैं कि इशांत किशन रणजी खेल या झारखंड जाकर किसी स्टेडियम में खेले अगर अच्छा खेलेंगे तो शायद उनको देखा जाएगा नहीं तो गुड बाय टाटा बोल दिया जाएगा। आपको बता दे की ईशान किशन का बाकी खिलाड़ियों की अपेक्षा उनका किशन का तीन इनिंग में 78 का एवरेज है बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। हालांकि किशन मैच कब खेले हैं उनको मैच में भी काफी अच्छा परफॉर्मेंस किए हैं।
FAQs
Ques1 – किशन की कितनी उम्र है?
ईशान किशन का जन्म पटना मे 25 जुलाई 1998 को हुआ था।
Ques2 – ईशान किशन की जर्सी नंबर क्या है?
ईशान किशन के जर्सी नंबर 32 हैं।
Ques3 – ईशान किशन किस राज्य में है?
ईशान किशन बिहार (पटना) के रहने वाले हैं, हालाकी वे झारखण्ड से रणजी खेलते थे, और झारखण्ड क्रिकेट बोर्ड से वे क्रिकेट भी सीखे हैं।