Monkey man movie: देव पटेल के निर्देशक में बनी पहली फिल्म मंकी मैन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है अप्रैल में यह फिल्म इस तारीख को आ रही है

Dewa Gupta
5 Min Read

Monkey man movie release date: ऑस्कर से नामांकित अभिनेता देव पटेल के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर फिल्म बदले की कहानी ‘मंकी मैन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, देव पटेल निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म है, जिसे यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा 5 अप्रैल 2024 को सिनेमा घरो में रिलीज किया जाएगा, मंकी मैन फिल्म का भगवान हनुमान से है कनेक्शन, इस फिल्म की शूटिंग भारत में हुई है, यह फिल्म भगवान हनुमान की कहानी पर आधारित है, हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार 26 जनवरी 2024 को रिलीज हुआ है, टेलर की शुरुआत अभिनेता देव पटेल से होती है, फिल्म में बदले की आग में जल रहा है, देव पटेल के बचपन में ही उसे उसकी मां छीन ली जाती है तथा वह बड़े होकर अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए लड़ता है, इस Monkey man movie का ट्रेलर बहुत ही इमोशनल है, जो दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रहा है।

Monkey man movie

Monkey man movie : Monkey man actress Shobhita Dhulipala

Monkey man movie मे सोभिता धुलिपाला एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। उनका जन्म 31 मई 1992 को तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में हुआ था। सोभिता ने अपनी अभिनय करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म “महाराष्ट्र” से की थी, जिसके लिए उन्होंने 2015 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट डेब्यू फीमेल आईकॉन का पुरस्कार जीता। सोभिता धुलिपाला ने बॉलीवुड में भी कदम रखा और वह 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज “बर्ड्स ऑफ़ प्रे” में मुख्य भूमिका में नजर आईं।

अभिनेत्री शोभिता धुलीपाला की फिल्म (Monkey Man) का हिस्सा बनकर दर्शकों का दिल जीत रही है, या अभिनेत्री आखरी बार मेड इन हेवन-2 में नजर आई थी, जो वेब सीरीज थी, इस वेब सीरीज में उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस एक्ट्रेस का पहली हॉलीवुड फिल्म ‘मंकी मैन‘ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, शोभिता धुलीपाला हॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई है, और उन्होंने एक पोस्ट के जरिए मंकी मैन ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

मंकी मैन के अलावा शोभिता बहुत जल्द ही आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगर‘ में नजर आएगी, इस फिल्म में शोभिता का अहम किरदार होगा, वासन बाला के निर्देशन मे बनी यह फिल्म  बनेगा।

अभिनेता देव पटेल (ब्रिटिश-भारतीय)

Monkey man movie : देव पटेल एक ब्रिटिश-भारतीय अभिनेता है, जो अपनी शानदार अभिनय कला के लिए प्रसिद्ध हैं। उनका जन्म 23 अप्रैल 1990 को लंडन, इंग्लैंड में हुआ था। देव पटेल का पूरा नाम देवभूषण नायनप्रसाद पटेल है। उनका पहला महत्वपूर्ण फिल्म “स्लमडॉग मिलियनेयर” था, जिसके लिए उन्होंने 2009 में बैफ्टा अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का पुरस्कार जीता था । इसके बाद, उन्होंने कई महत्वपूर्ण फिल्मों में काम किया, जैसे कि “लाइन ऑफ द्युटी“, “फ्री स्टेट“, “लाइट्स आउट“, और “फेडी“।

इस फिल्म का ट्रैलर लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं 

जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है इस फिल्म को लेकर लोग बेहद एक्साइटेड नजरआ रहे हैं, दर्शको को देव पटेल का किरदार काफी अच्छा लगा इस फिल्म के ट्रेलर में उनके इस किरदार को देखकर कई लोगो को जॉन विक की यादें ताजा हो रही है।

इस फिल्म की कहानी 

यह फिल्म हनुमान की कथा से प्रेरित है, इस फिल्म के ट्रेलर में देव के किरदार को एक जहाज के अन्दर फ़ाईट क्लब मे दिखाया गया हैं । देव को पैसों के लिए कुछ फेमस फाइटर पीटते नजर आ रहे हैं, इस फिल्म में एक्टर के बचपन को दिखाया गया है। इसमें वह अपने मां के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं, किस प्रकार उनकी जिंदगी खत्म हो जाती है इस फिल्म में दिखाया गया है जैसे-जैसे वह बड़ा होते हैं दुश्मनों से बदला लेने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके ढूंढते हैं।

Editor In Chief: Dewa Gupta 

Also Read-

अब दिल्ली से बस 40 KM दूर मिलेगी ‘सिंगापूर’ वाली फील 3 शहरों की जमीन पर बसने जा रहा NCR का नया शहर

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading