OnePlus 13 5g: इस फोन में मल्टी फोकल कैमरा सिस्टम लगा है। जो पिछले मॉडल की तरह वनप्लस 13 में हाई ऑप्टिकल जूम के लिए पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा मौजूद रहेगा। OnePlus ने अपने कस्टमर के लिए कुछ महीने पहले ही फ़्लैगशिप फोन OnePlus 12 वेरिएंट को लंच किया था। अभी इस फोन को आए कुछ ही महीने हुए हैं की खबर आ रही हैं की कॉम्पनी अब नए फोन OnePlus 13 को मार्केट मे पेश करने की तैयारी मे हैं। कुछ दिन पहले ही इस डिवाइस के कैमरा को लेकर कुछ जानकारी सामने आई थी और अब इसके डिस्प्ले का डिजाइन सामने आया हैं जिसे देख OnePlus के चाहने वाले कस्टमर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इस लेख मे हम आपको OnePlus 13 को शक्ति देने वाला स्नैपड्रैगन 8 जेनेरेशन 4 SoC इसमे देखने को मिलेगा क्योंकि यह क्वालकॉम की अगली फ्लैगशिप चिप के साथ उपलब्ध होगा। यह फोन इस साल 2024 के अंत मे लंच होने की उम्मीद हैं।
निश्चित रूप से OnePlus 13 की लंच के बारे मे कोई जानकारी नहीं मिली हैं ऐसा माना जा रहा हैं की इस ब्रांड को इस साल के अंत मे या अगले साल मे लंच किया जा सकता हैं। अगर इस साल चीन मे OnePlus 13 को लंच करने की घोषणा की जाती है तो अगले साल इंडिया मे लंच होने की उम्मीद हैं।
OnePlus 13 का सभी फीचर्स
Specifications | Details |
Camera | 200 MP/50MP/48MP |
Display | 6.7 inches |
Battery | 5500mAh |
Storage & RAM | 16GB/12GB |
Price in India | Rs 64,999 |
OnePlus 13 Lunch In India | Coming Soon |
OnePlus 13 Price in India
वर्तमान मे वनप्लस स्मार्टफोन ने कंपनी की ओर से OnePlus 13 स्मार्टफोन की कीमत का कोई सटीक जानकारी नहीं दिया है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत लगभग ₹64,999 भारत में रखी जा सकती है।
बैटरी (Battery)
अगर आप स्मार्टफोन को लंबे समय तक प्रयोग करना चाहते हैं, तो आपके पास एक अच्छी बैटरी वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है। OnePlus 13 स्मार्टफोन में 5500 mAh की अच्छी कैपेसिटी वाला बैटरी देखने को मिल सकती है। और इस स्मार्टफोन के साथ 100 W का चार्जर भी मिलेगा जिससे यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग होगा और इसे लंबे समय तक प्रयोग किया जा सकेगा।
Storage & RAM
इस स्मार्ट फोन मे
- 16GB+256GB
- 16GB+512GB
- 16GB+1TB
- 24GB+1TB
इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा साथ ही इस स्मार्टफोन में और सारे काफी फीचर्स मिलेगा जिससे आप अपनी यादगार मेमोरीज को भी स्टोर कर सकते हैं। साथ ही स्टोरेज के अनुसार इसका कीमत भी निर्धारित किया जाएगा आने वाला समय में। इस OnePlus 13 मे इतना ज्यादा स्टोरेज दिया गया हैं जितना की एक कंप्युटर मे होता हैं।
कैमरा (Camera)
इस OnePlus 13 में पीछे 3 कैमरा दिया गया है तथा इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है जिससे काफी अच्छी क्वालिटी का फोटोस और वीडियो ले सकेंगे और साथ ही इसमें 48 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले क्या हैं ?
इसका मतलब यह है की यह फोन 16GB RAM के ही शुरू होगा, जिसके साथ स्टोरेज के लिए 256GB आने की उम्मीद हैं। साथ ही इस फोन के टॉप मॉडल की बात करे तो 24GB RAM और 1TB का इन्टर्नल स्टोरेज के साथ लंच होने की उम्मीद हैं। हालाकी कुछ दीन पहले ही OnePlus 13 के डिस्प्ले के बारे मे एक खास जानकारी सामने आई थी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस अपने अगले आने वाले फोन मे क्वाड डिस्प्ले देने जा रहा हैं। इसका मतलब यह हैं की कर्व डिस्प्ले वाला फोन मे दाए और बाएं साइड की स्क्रीन क्वर्ड होती हैं। लेकिन OnePlus 13 मे ऊपर और नीचे की डिस्प्ले भी कर्व होगी यानी की चारों तरफ की डिस्प्ले कर्व होगी इसलिए इस OnePlus 13 को क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन कहा जा रहा हैं, क्योंकि इस फोन के चारों तरफ डिस्प्ले घुमावदार हैं।