Oscars 2024 winners: ऑस्कर मे ‘ओपेनहाइमर’ को 7 अवॉर्ड तथा किलियन मर्फी बने बेस्ट ऐक्टर

Dewa Gupta
6 Min Read
Oscars 2024 (96th Academy Awards): ऑस्कर अवॉर्ड आज के दिन दुनिया के सबसे पॉपुलर फिल्म अवार्ड है, लेकिन क्या आप जानते हैं ऑस्कर इनका ऑरिजिनल नाम नहीं हैं। इसका असली नाम ‘द अकैडमी अवार्ड्स‘ ये अपने आप मे एक मिस्ट्री हैं की इसका नाम ऑस्कर कैसे पड़ा, इस अवार्ड्स को बनाया गया था हॉलिवुड के कृति रेपीटेसन को बचाने के लिए और आज के दिन देखिए यह अवार्ड इतने बड़े हो चुके हैं कि दुनिया भर के फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर्स एक ऑस्कर जीतना चाहते हैं, उनका सबसे बड़ा सपना है की ऑस्कर अवॉर्ड जितना। Oscars 2024 winners Oscars 2024 winners : लॉस एंजेलिस (अमेरिका) में डॉल्बी थियेटर में कई अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया इसमें क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित ओपेनहाइमर ने इस अवॉर्ड शो में सबसे ज्यादा 7 अवार्ड अपने नाम किया। ऑस्कर अवार्ड पुअर थिंग्स ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया साथ ही चार अवार्ड अपने नाम किया। होली वाशिंगटन को भी फिल्म पुअर थिंग्स के लिए बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर का अवार्ड मिला।

ऑस्कर अवॉर्ड 2024न – 10 मार्च 2024

  • संस्करण – 96 वां
  • स्थान – डॉल्बी थिएटर लॉस एंजिल्स यूएसए
  • होस्ट – जिमी किमेल

ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के विजेता

  • बेस्ट पिक्चर – ओपेनहाइमर
  • निर्देशक – क्रिस्टोफर नोलन
  • देश – अमेरिका
  • यह फिल्म परमाणु बम के जनक रॉबर्ट ओपनहाइमर पर आधारित हैं।

Oscars 2024 winners : ऑस्कर अवॉर्ड 2024 के विजेता

  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – कीलियन मर्फी  (फिल्म – ओपनहाइमर)
  • कीलियन मर्फी ने ओपनहाइमर (2023 ) मे भूमिका निभाने के लिए ग्लोब पुरस्कार 2023 के लिए बाफ्टा पुरस्कार भी जीता है।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – एमा स्टोन (पुअर थिंग्स)
  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड  – द जोन ऑफ इंटेरेस्ट (ब्रिटेन की फिल्म)
  • बेस्ट डायरेक्टर – क्रिस्टोफर नोलन (ओपनहाइमर)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – रॉबर्ट डॉनी जूनियर (ओपनहाइमर)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – द वाइन जॉय रैडोल्फ़ (द ओल्ड ओवर्स)
  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग – जेनिफर लेम (ओपनहाइमर)
  • बेस्ट सिनेटोग्राफी – ओपनहाइमर
  • बेस्ट ओरिजिनल स्कोर – ओपनहाइमर
  • बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग – व्हाट वाज आई मेड फॉर (वार्बी)
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड  – होली वाशिंगटन (पुअर थिंग्स) फिल्म के लिए
  • बेस्ट विजुअल इफैक्ट्स – गॉडजिला माइनस वन
  • डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म – द लास्ट रिपेयर शॉप
  • बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म – 20 डेज इन मरियोपोल
  • लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म – द वंडरफुल स्टोरी ऑफ़ हेनरी शुगर
  • बेस्ट साउंड – द जोन ऑफ इंटरेस्ट
ऑस्कर में फिल्म भेजने के नियम ऑस्कर नॉमिनेट फिल्म की लंबाई कम से कम 33mm 70 mm के प्रिंट में24 प्रेम प्रति सेकंड या 48 प्रेम प्रति सेकंड की होनी चाहिए। साथ ही इसका रेजोल्यूशन1280×720 से काम नहीं होना चाहिए। बीते साल 1 जनवरी से 31 दिसंबर की आधी रात के बीच रिलीज हुई होनी चाहिए। सबसे ज्यादा बार अवार्ड जीतने वाली फिल्में
  1. द लाइट्स ऑफ द रिंग्स द रिटर्न ऑफ़ द किंग (2004) – 11 अवार्ड जीत चुके हैं।
  2. टाइटैनिक (1997) – 11 अवार्ड जीत चुके हैं।
  3. बेन हर (1995) – कुल 11 अवार्डचुके हैं।
भारत के ऑस्कर विजेता फिल्म
  • 1982 – भानु अथैया, फिल्म का नाम गांधी
  • 1992 – सत्यजीत रे,
  • 2009 – रसूल पुकुटी, फिल्म का नाम स्मॉल डॉग मिलेनियर
  • 2009 – ए आर रहमान एवं गुलजार, फिल्म का नाम स्मॉल डॉग मिलेनियर
  • 2009 – ए आर रहमान, फिल्म का नाम स्मॉल डॉग मिलेनियर
Note – पहले ऑस्कर्स अवॉर्ड्स का आयोजन वर्ष 1929 में हुआ था. और तब से हर वर्ष इन्हें बर्डमैन से जारी किया जा रहा है। ये पुरस्कार कई श्रेणियों में बाँटे जाते हैं, जैसे कि सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ संगीत और बहुत सारे क्षेत्रों मे दिया जाता हैं।
ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्मों को नामित कराने का प्रक्रिया एक कठिन और अच्छी तकनीकी ज़िम्मेदारी होती है। नामांकन प्रक्रिया मे चार मुख्य चरणों से गुजरना होता है-
  1. नॉमिनेशन बॉलेटिंग (Nomination Balloting) – सबसे पहला चरण होता है जब एकेडेमी के सदस्य विभिन्न श्रेणियों में फिल्मों की नॉमिनेशन के लिए वोट करते हैं। इसमें सदस्यों को अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता होनी चाहिए।
  2. नॉमिनेशन आनाउंसमेंट (Nomination Announcement) – ऑस्कर अवॉर्ड के लिए उन फिल्मों को चुना जाता है, जिन्होंने सबसे ज्यादा वोट प्राप्त किए हैं। यह घटना ऑस्कर्स की स्थापना की जाने वाली तारीखों में होती है, जिससे यह तय होता है कि कौन-कौन सी फिल्में नॉमिनेट हैं।
  3. फाइनल वोटिंग (Final Voting) – नॉमिनेशन किए गए फिल्मों की एक अंतिम चरण होती है, जिसमें सभी एकेडेमी के सदस्य फिल्मों के लिए अंतिम वोट करते हैं।
  4. ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह (Oscar Awards Ceremony) – अंत में, विजेता फिल्मों के नाम ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में घोषित किए जाते हैं। और सभी विजेताओ के नाम दुनिया के सामन्य लोगों के सामने प्रस्तुत किए जाते हैं।
 

ऑस्कर अवॉर्ड विश्व की सबसे प्रमुख फिल्म पुरस्कारों में से एक है, इसका पुराना नाम “एकेडमी अवॉर्ड्स” था। यह पुरस्कार पहली बार 1929 में स्थापित किया गया था। ऑस्कर अवॉर्ड्स कई श्रेणियों में दिए जाते हैं, जैसे कि सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ चित्रसृष्टि इत्यादि।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading