Pathum Nissanka century: पथुम निसांका वनडे मे दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर बने

Dewa Gupta
6 Min Read

Sri lanka vs afghanistan: पथुम निसांका शुक्रवार को पहले वनडे मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं । श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाने वाले पथुम निसांका ने 200 रनो के आंकड़े पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान का पहला दोहरा शतक जड़कर उन्होंने इतिहास रच दिया। इस मैच के दौरान पथुम निसांका में मात्र 139 गेंद पर 210 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच के दौरान उन्होंने 20 चौक तथा 8 छक्के वाली शानदार पारी खेली तथा इस मैच के दौरान उन्होंने श्रीलंका को 381/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

Pathum Nissanka century
Image Source – Social Media

Pathum Nissanka century: पथुम निसांका ने दोहरा शतक जड़ दिया है, वनडे क्रिकेट में जी हां अगर आप इस बात से बेखबर हैं तो अभी के अभी स्कोर देख लीजिए, लेकिन निसांका को मानना पड़ेगा क्या कमाल की परी खेली, अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से दो हंड्रेड देखने को मिला पेट करी उसे युवा खिलाड़ी ने किया 139 गेंदो 210 रनों की संदार पारी जिसमे उन्होंने 20 चौक 8 छक्के लगाए, लगभग 152 का स्ट्राइक रेट और नॉट आउट रहे, पूरी पारी में पूरे 50 ओवर खेलकर यह खिलाड़ी नॉट आउट रहा और पहले श्रीलंकन बैट्समैन बन गए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट की हिस्ट्री में डबल शतक लगाया है।

Pathum Nissanka century

 

पथुम निसांका ने इस खिलाड़ी का रिकार्ड तोड़ा

पथुम निसांका ने आज सिर्फ 136 गेंदो में अपनी डबल सेंचुरी पूरी करके इंडिया के ओपनर वीरेंद्र सहवाग और वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकार्ड्स को तोड़ा है, दरअसल निसांका फास्टेस्ट डबल सेंचुरी जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 140 गेंदों मे डबल सेन्चुरी लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग और 138 गेंद में डबल सेन्चुरी लगाने वाले क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है, अब तक वनडे क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने का विश्व रिकॉर्ड इंडिया के विकेट कीपर और बल्लेबाज ईशान किशन के नाम है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने भी 128 के गेंदों मे डबल सेंचुरी लगाई थी।

पथुम निसांका इस वनडे में दोहरा शतक लगाकर दुनिया के दसवें बल्लेबाज बन गए हैं, जिसमें से पांच भारतीय शामिल है सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और इशान किशन इस लिस्ट में शामिल है। इसमें से रोहित शर्मा एकमात्र बल्लेबाज है जिन्होंने तीन बार दोहरा शतक लगाया है।

ईशान किशन का वनडे रिकार्ड

बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में ईशान किशन ने रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में ऐतिहासिक पारी खेली थी, इसमें उन्होंने अपने करियर का पहला शतक जड़ा इशांत किशन ने अपनी इस पारी में कोई रिकॉर्ड तोड़े,उन्होंने सिर्फ 131 बॉल पे 210 रन बनाएं जिसमें 24 चौका और 10 छक्का शामिल था। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 126 बॉल में ही डबल सेंचुरी पूरी की थी।

पथुम निसांका ने किसका-किसका रिकार्ड तोड़ा 

पथुम निसांका ने सिर्फ वनडे में ही नहीं बल्कि, पूर्व कप्तान और अपने समय के ओपनर रहे सनथ जयसूर्या का भी रिकॉर्ड को तोड़ दिया, निशंक ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का भी रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। इसी बीच निसांका श्रीलंका के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्या भी इस ओपनर की पारी को देखकर बेहद खुश नजर आए।

इस मैच के दौरान निसांका के दोहरे शतक के मदद से श्रीलंका ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 381 रन बना पाए। इस मैच के दौरान अविष्का फर्नांडो 88 रन जबकी सदीरा समरविक्रमा ने 45 रन की अच्छी पारी खेली।

FAQs 

Ques1 – वनडे में कितने खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगाया?

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 10 खिलाड़ियों ने दोहरे शतक लगा चुके हैं, इस लिस्ट मे अब पथुम निसांका (श्रीलंका) का भी नाम जूड़ चुका हैं। वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी रोहित शर्मा है जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 3 दोहरा शतक लगाए हैं।

Ques2 – सबसे कम गेंद में शतक बनाने वाला बल्लेबाज कौन है?

ग्लेन मैक्सवेल 2024 विश्व कप के इतिहास में सबसे कम बॉल में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है।
Ques3 – वॉनडे मे सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज?
2022 में ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मे सिर्फ 131 बॉल पे 210 रन बनाएं जिसमें 24 चौका और 10 छक्का शामिल था।

Editor In Chief: Dewa Gupta 

Also Read-

वनडे मैच के पूरा शेड्यूल देखने के लिए – क्लिक करे

अब दिल्ली से सिर्फ 40 KM दूर मिलेगी ‘सिंगापूर’ वाली फील 3 शहरों की जमीन पर बसने जा रहा NCR का नया शहर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading