Realme 5g mobile new launch: 2024 का सबसे सस्ता फोन Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G न्यू फीचर्स के साथ।

Dewa Gupta
7 Min Read
Realme P Series: लॉन्च इन इंडिया डिटेल रियलमी ने मिड रेंज सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत में अपनी Realme P1 5G सीरीज लॉन्च की है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने भारत में दो नए डिवाइस लॉन्च किए हैं, Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G जिसका शुरुआती कीमत 15999 रुपया है। रियलमी ने दो कलरों में इस फोन को लांच किया है, जिसमें REalme P1 5G पीकॉक ग्रीन और फिनिक्स रेड कलर में उपलब्ध है। तथा Realme P1 Pro 5G पैरेट ब्लू और फिनिक्स रेड कॉलर में उपलब्ध होगा। Realme 5g mobile new launch एक बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट मे आ रहा हैं। Realme 5g mobile new launch Realme 5g mobile new launch: Realme की बिल्कुल फ्रेश ‘P ‘ Series 15 अप्रैल को पेश की जाएगी। इस Series के तहत कंपनी 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G नाम के साथ इंडियन माकेट में एंट्री लेंगे। 15 अप्रैल की आफ्टरनून 12 बजे इन दोनों Realme phones पर से पर्दा उठाया गया तथा इनकी प्राइस की घोषणा की जाएगी। Brand website और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस Series लॉन्च को Live देखा गया।

Realme 5g mobile new launch : Realme P1 5G

Realme P 1 5G फोन का कीमत 15,000 रुपये से कम होने वाली है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह मोबाइल मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट पर Run करेगा। इस मोबाइल में octa-core प्रोसेसर मौजूद रहेगा जो 2.6GHz तक की क्लॉक Speed पर रन करेगा। Heavy processing के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 7-लेयर वीसी कूलिंग तकनीक दी जाएगी। Realme P1 पंच-​होल स्टाइल वाली अमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च होगा जिस पर 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2000 nits ब्राइटनेस मिलेगी। Realme 5g mobile new launch

Realme 5g mobile new launch : Realme P1 Pro 5G

Realme P 1 Pro 5G फोन 20,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जाएगा। Processing के लिए इस Realme मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 चिपसेट दिया जाएगा। इस फोन को Hit होने से रोकने के लिए 3डी वीसी कूलिंग सिस्टम मौजूद रहेगा। यह मोबाइल भी पंच-होल स्टाइल वाली घुमावदार AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट करेगा जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट व 2160 हर्ट्ज पीडब्लूएम डिमिंग सपोर्ट करेगी। फोन बैटरी को तेG से चार्ज करने के लिए Realme P 1 Pro स्मार्टफोन को 45W सुपर VOOC चार्ज तकनीक से लैस किया जाएगा। Realme P1 Pro 5G IP65 रेटिंग के साथ मार्केट में एंट्री लेगा।  

Realme P1 5G

6GB RAM/128GB स्टोरेज – 15,999 रुपये 8GB RAM/ 256GB स्टोरेज – 18,999 रुपये  

Realme P1 Pro 5G

8GB RAM/128GB स्टोरेज – 21,999 रुपये 8GB RAM/256GB स्टोरेज – 22,999 रुपये   Realme P1 5G और P1 Pro 5G का विशेष विवरण
  • स्क्रीन : Realme P 1 5G फोन में Flat screen दी गई है। यह मोबाइल 2412 X 1080 pixel रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की FullHD+ display पर लॉन्च हुआ है जो amoled panel पर बनी है। इसपर 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट व 600 nits ब्राइटनेस सहित in-display फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
 
  • प्रोसेसर : Realme P 1 MediaTek Dimensity 7050 Octacore प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 6 Nanometer Fabrications पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.6 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक Speed पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं graphics के लिए इस फोन में माली-जी 68 जीपी यू मौजूद है।
 
  • मैमोरी : Realme P 1 5G फोन RAM UFS3.1 + LPDDR4X स्टोरेज तकनीक पर काम करता है। यह मोबाइल 8GB वचुर्अल RAM सपोर्ट करता है जो फोन की फिजिकल RAM के साथ के मिलकर इसे 16GB तक बढ़ा देती है। इस फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे micro SD card के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
 
  • ओएस : रियलमी P 1 5G स्मार्टफोन Android 14 पर लॉन्च हुआ है जो Realme UI 5.0 के साथ मिलकर वर्क करता है। कंपनी इस फोन को 4 जेनरेशन एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर अपडेट तथा 3 साल की सुरक्षा अपडेट के साथ लेकर आई है।
 
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Realme P 1 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके पीछे के पैनल पर F/1.8 aperture वाला 50 Megapixel सोनी एलवाईटी 600 सेंसर दिया गया है जो F/2.4 aperture वाले 2 Megapixel ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा Reel बनाने के लिए इस फोन में F/2.45 aperture वाला 16 Megapixel फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 5g mobile new launch
Realme.com
  • बैटरी : Realme P 1 5G फोन 45 watt फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 5,000mAh बैटरी दी गई है जो कंपनी के as per claim 28 minutes में ही 0 से 50% charge तथा 65 मिनट में 100% फुल चार्ज हो सकती है। इस फोन में ओटीजी रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है।

Realme ने दो वैरिएंट मे 5G फोन लंच किया हैं। Realme P1 5G मे 6GB/128GB फोन का कीमत ₹15,999 इसी वैरिएंट मे 8 GB/256GB फोन का कीमत ₹18,999 मे उपलब्ध हैं। 

जबकी Realme P1 Pro 5GB वाला 8GB/128GB स्टोरेज वाला फोन का कीमत ₹21,999 जबकी 8GB/256GB फोन का कीमत ₹22,999 मे उपलब्ध हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading