Rupali Ganguli: रूपाली गांगुली ने बताया मोदी को सबसे बड़ा हीरो-रूपाली गांगुली ने कहा काश पीएम मोदी मेरा…..

Dewa Gupta
5 Min Read

रूपाली गांगुली घर-घर मे अब अनुपमा के नाम से मशहूर है आजकल वह अपने करीयर के टॉप पर है ज्यादातर महिलाये उन्हे ज्यादा पसंद करती है। और फेवरेट TV Actress मे से एक है । यह रूपाली की लोकप्रियता ही है की हाल ही मे उन्हे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Vocal For Local ऐड कम्पेन का हिस्सा बनी। रूपाली ने इस विडिओ को अपने सोशल पर भी मीडिया पेज पर भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू मे खुद को पीएम मोदी का बड़ा भक्त बताया। अनुपम फेम गांगुली ने हाल ही मे पीएम मोदी कम्पेन वॉकल फॉर लोकल का हिस्सा बनी रूपाली ने कहा की यह फ़ेम किसी सपने के पूरा होने जैसा था। 

रूपाली गांगुली ने बताया मोदी को सबसे बड़ा हीरो
रूपाली गांगुली ने बताया मोदी को सबसे बड़ा हीरो

Rupali Ganguli : प्रधानमंत्री मोदी को बताया अपना सबसे बड़ा हीरो

रूपाली गांगुली ने कहा की मोदी उनके हीरो है। जब उन्हे इस ऐड कम्पेन का हिस्सा बनने का मौका मिला तो वह काफी एक्साइटेड थी। उन्होंने  city4news से बात करते हुए कही की। मेरे लिए प्रधानमंत्री हीरो है जिन्होंने भारत को एक नए अस्तर पर पहुचाने की मे मदद की है। आज मे गर्व से कह सकती हु की मै मोदी जी के देश के नागरिक हु। और वह मेरे हीरो है। जब मुझे Vocal for Local अभियान का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मेरा सीन गर्व से चौड़ा हो गया। बस मुझे उस चीज से जुड़ना है जिस पर वह यकीन करते है। उनके पेज पर इस विडिओ को शेयर किया गया।मेरे लिए ये गर्व की बात है।

रूपाली गांगुली ने कहा यह मेरे लिए यकीन करना मुस्किल था 

रूपाली गांगुली आगे कहती है, मोदी जी ने अपने पेज पर शेयर किया मतलब है की उन्होंने मेरा चेहरा जरूर देखा होगा। यह मेरे लिए बहुत बड़ी गर्व की बात है । मुझे अपने शो अनुपमा के लिए मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए की मेरी पहुच इतने बड़े लेवल पर कर दी है। वह कहती है की मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है की मेरे साथ ऐसा हुआ है। ईमानदारी से कहू तो मै उनके पेज पर कभी-कभी जाती हु और वह विडिओ देखती हु। यह असल मे मेरे लिए बहुत अच्छा पल है। इसके लिए मै मोदी जी का हमेसा आभारी रहूँगी।

प्रधानमंत्री मोदी से शो देखने की जताई उम्मीद

Rupali Ganguli: रूपाली गांगुली को उम्मीद है की पीएम मोदी ने उनके शो को देखा होगा या उसके बारे मे सुन होगा। रूपाली ने कहा, मै कभी-कभी सोचती हूँ की काम से काम उन्होंने मेरा शो तो देखा होगा। यह मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। वह Local For Vocal ऐड के बारे मे कहती है, इस पर मुझे पूरा भरोसा है। मुझे गर्व हैं की मै भारतीय हूँ। मै यह आपको सुनिश्चित करना चाहती हूँ की मै हमेशा भारतीय ब्रांडस का उपयोग करू। चाहे वह घर हो या कार की कोई भी चीजे। आप जो उपदेश दीजिएगा मै उसपर अमल करने की कोशिश करूंगी। आपका यह विचार और विश्वास दिखाता है की आप कितने बड़े इंसान है।

रूपाली के करियर के सुरुवात

1985 में, रूपाली अपने पिता की फिल्म साहेब के साथ अभिनय करियर में प्रवेश कीं। वह उस समय सात साल की थीं। रूपाली । उन्होंने वर्ष 2000 में सुकन्या से टेलीविजन पर अभिनय करना शुरू किया। उन्हें 2004 से 2006 तक चले साराभाई वर्सेस साराभाई में अपने अभिनय के लिए व्यापक पहचान और आलोचनात्मक प्रशंसा मिली।

उन्होंने स्टार  प्लस  के धारावाहिक संजीवनी मे 2000 में मेडिकल इंटर्न डॉ. सिमरन चोपड़ा का रोल अदा किया। लेकिन उन्हें साराभाई वर्सेस साराभाई 2004 में मोनिशा सिंह साराभाई के अपने चित्रण के साथ और अधिक पहचान मिली। बाद में नवंबर 2006 में, रूपाली ने रियलिटी शो Big Boss-1 में भाग लिया। वह 10वे सप्ताह में घर से बाहर हुई।

Rupali Ganguli : 2009 में, उन्होंने कलर्स टीवी के स्टंट आधारित रियालिटी शो, फेयर फेकटोर, खतरों के खिलाड़ी-2 में भाग लिया। 2020 से, वह Star Plus के अनुपमा में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। 2022 में, रूपाली ने धारावाहिक अनुपमा के ऊपर बनी Web-Series अनुपमा: नमस्ते अमेरिका में अभिनय करना शुरू किया। इस कार्यक्रम को 2022 में Diseny+Hotstar पर जारी किया गया।

Editor In Chief- Dewa Gupta

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading