अहमदाबाद: बांग्लादेशी कप्तान स्टार और अनुभवी ऑलराउंडर शकीब अल हसन की पत्नी का नाम उम्मी अहमद शिशिर है वह पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इतना ही नहीं बल्कि वह एक मॉडल भी रह चुकी है। वैसे तो उम्मी बांग्लादेशी है, लेकिन वह की साल पहले अमेरिका शिफ्ट हो गई थी। शकीब और उम्मी की पहली मुलाकात 2010 मे इंग्लैंड मे हुई थी, उस समय शकीब काउन्टी क्रिकेट खेलने इंग्लंड गए थे जबकि शिशिर वैकैशन मनाने इंग्लैंड गई थी। और फिर दोनों ने एक दूसरे को डेथ करना शुरू कर दिया था। आपको बता दे की कुछ साल डेथ करने के बाद दोनों ने साल 2012 ने शादी कर ली थी,
शकीब अल हसन अपनी पत्नी से कितना प्यार करते है,इसका अंदाजा एक उदाहरण से लगाया जा सकता है,यह बात 2014 की है जब भारत-बेंगलदेश के बीच मैच हो रहा था। मैच के दौरान एक बिजनेसमैन ने शकीब की पत्नी के साथ बदतमीजी की थी। इस बात का पता चलने के बाद शकीब अल हसन तुरंत मौके पर पहुचे और व्यापारी की पिटाई कर दी। शकीब की शादी की अब करीब 10 साल हो चुका है और दोनों एक साथ काफी अच्छा मैरिज लाइफ बीता रहे है,अगर शकीब के क्रिकेट कैरियर की बात करे तो वो अपने कैरियर के आखरी दौर मे चल रहे है।
शकीब अक्सर सोशल मीडिया पर पत्नी संग शेयर करते रहते है फोटो
आपको बता दे की शकीब अल हसन अपनी वाइफ शिशिर अहमद के साथ अक्सर सोशल मीडिया के सबसे चर्चित पल्टफॉर्म इंस्टाग्राम पर हमेशा तस्वीरे शेयर करते रहते हैं। उन्होंनों की बार बांग्लादेशी क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की हैं, दुनियाभर की किसी भी बड़ी बड़ी टीम के आगे घुटने नहीं टेके हैं, उस औरत के नाम उम्मी शिशिर हैं जिनसे शकीब बेहद प्यार करते हैं, शकीब की पत्नी किसी पारी से काम भी नहीं हैं।
आइए एक नजर डाल लेते हैं शकीब अल हसन के शकीब अल हसन की कैरियर की सुरुवात कैसे हुई
शकीब अल हसन का करियर 1998 में शुरू हुआ था, जब उन्होंने बांगलादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच में डेब्यू किया। उस समय से लेकर, उन्होंने बहुत सारी खासियतें दिखाई हैं और उन्हें एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में पहचाना गया है। उनका अच्छा प्रदर्शन वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में है। उन्होंने कई मैचों में बड़े पारियों और महत्वपूर्ण आंकड़ों के साथ अपनी क्षमताओं को साबित किया है।
ऑलराउंडर शकीब अल हसन ने ODI में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, और उन्हें बैटिंग और बॉलिंग दोनों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने बांग्लादेश को अनेक मैचों में जीत दिलाई है और उनका योगदान टीम के लिए क्रिकेट में महत्वपूर्ण है। उनके इतिहास में कई बड़े उपलब्धियां हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण उनकी एक बड़ी शानदार इंग्लैंड टूर है, जहां उन्होंने बांग्लादेश के लिए ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। शकीब अल हसन एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन गए हैं और उनका करियर आगे भी रौंगत में है।
शकीब अल हसन की कुल संपाती कितनी है
आपको बता दे की शकीब अल हसन की कुल सम्पत्ति 46 मिलियन डॉलर (376 करोड़ रुपए) एक रिपोर्ट के अनुसार है अनुमानित हैं, तथा वह बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड की कान्ट्रैक्ट लिस्ट के ए प्लस कैटेगरी मे शामिल हैं। अगर उनकी सालाना सेलरी की बात करे तो करीब 49 लाख रुपए हैं। उनके सलाना सैलरी के साथ ही एक टेस्ट के लिए तीन लाख, एक वनडे मैच के लिए दो लाख और एक T20 मैच के लिए एक लाख फीस मिलती हैं, तथा टीम के कप्तान होने के साथ ही उन्हे अटरिक्त भुगतान भी किया जाता है।
Also Read-
अब दिल्ली से बस 40 KM दूर मिलेगी ‘सिंगापूर’ वाली फील 3 शहरों की जमीन पर बसने जा रहा NCR का नया शहर
आमिर खान की लाड़ली इरा खान ने कर ली अपने ही जिम ट्रैनर से शादी