नई दिल्ली: बॉलीवुड से दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई हैं, इस खबर से हर कोई दुखी है और बेहद शौक है ‘बबीता फोगाट‘ के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर की मौत हो गई है, सुहानी को हमने दंगल फिल्म मे आमिर खान की बेटी का रोल करते हुए देखा था। दंगल फिल्म में उनके काम की बहुत तारीफ हुई थी सुहानी 19 साल की उम्र में ही चल बसी है, फरीदाबाद के एम्स हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली है कहा जा रहा है कि कुछ दिनों पहले सुहानी का एक्सीडेंट हुआ था इस एक्सीडेंट में उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था।
सुहानी भटनागर का कैसे हुआ निधन?
कुछ दिनों पहले ही सुहानी का एक्सीडेंट हुआ था इस एक्सीडेंट में उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था इसी का ट्रीटमेंट वह ले रही थी, और फ्रैक्चर के लिए जो दवाइयां उनको दी गई थी, उस दवाई का रिएक्शन उनके शरीर में हो गया जिस कारण उनके पूरे शरीर में पानी भर गया ,और इसी वजह से आज सुहानी की डेथ हो गई सुहानी का आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा फरीदाबाद में सुहानी की मौत की खबर जिस किसी ने सुनी उसका दिल बहुत दुखा क्योंकि वह बहुत ही क्यूट थी, और बहुत ही खूबसूरत तरीके से उन्होंने अपना काम किया था, दंगल में छोटी बबीता के रूप में उन्होंने सभी का दिल जीता था और वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस का कम उम्र में ही एक्टिंग की कला वह समझ गई थी।
Suhani Bhatnagar: ऐसे में सबसे ज्यादा शौक लगा है सुहानी के रिल लाइफ फादर आमिर खान को उन्होंने ने सुहानी की मौत पर एक पोस्ट के जरिए दुख जाहिर किया है, आमिर खान की ऑफिशियल पेज से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया है उनकी मां पूजा जी और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना, इसी तरह के कई कमेंट्स और रिएक्शन फैंस के सामने आ रही है, अब तक सुहानी की मौत पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन पूरी फिल्म इंडस्ट्री के तरफ से अभी तक इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया हैं।
दंगल फिल्म मे सुहानी ने निभाया था बबीता फोगाट का रोल
आमिर खान के “दंगल” फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई थी। इसे नितेश तिवारी ने निर्देशित किया था और फिल्म का नाम “दंगल” हिंदी में “कुश्ती” को दर्शाने वाले खेल के शब्द से लिया गया है।
फिल्म का कहानी सुधाकर और गीता फोगाट, जो हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट के बच्चे पर आधारित है। महावीर सिंह फोगाट ने अपनी बेटियों को पहलवान बनाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें खेल में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। फिल्म में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है।
“दंगल” ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की और क्रिटिक्स और दर्शकों से भी प्रशंसा प्राप्त की। फिल्म की कहानी, अभिनय, और साकारात्मक संदेश के लिए सराहना की गई।
FAQs
Ques1 – सुहानी भटनागर का उम्र कितना था?
सुहानी भटनागर का उम्र 19 वर्ष था दंगल की इस एक्ट्रेस का निधन से हर कोई सदमे में है बीते मंगलवार को सुहानी को फरीदाबाद एम्स में भर्ती कराया गया था जहां पर उन्होंने 16 फरवरी को दम तोड़ दिया।
Ques2 – सुहानी भटनागर की मौत क्यों हुई है?
आमिर खान की फिल्म दंगल मे युवा बाबीता फोगाट की किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर का दिल्ली मे निधन हो गया। उनके परिवार वालों ने खुलासा किया की उसको दवा रिएक्शन करने के कारण पूरे शरीर पर लाल चकते और मांसपेशियों मे कमजोरी होने के कारण मौत हो गया।
Ques3 – सुहानी भटनागर की मौत क्यों हुई है?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुहानी भटनागर को ‘डर्मेटोमायोसाइटिस’ की बीमारी थी, यह एक दुर्लभ बीमारी हैं जो त्वचा पर लाल चकते और मांसपेशियों मे कमजोरी के कारण होता हैं ।