Richest teacher in India: शिक्षक समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि वे छात्रों को शिक्षा प्रदान करने और उनका मार्गदर्शन करने का कार्य करते हैं। एक सिक्षक का कार्यक्षेत्र विभिन्न हो सकता है, जैसे कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा, कॉलेज और विश्वविद्यालय, या ट्यूशन के क्षेत्र मे। शिक्षकों की कई जिम्मेदारियाँ होती हैं, जैसे कि छात्रों को ज्ञान और सृजनात्मकता प्रदान करना, उन्हें समझाना और साथ में उनका समर्थन करना। शिक्षक छात्रों के साथ एक मेंटर और गुरु की भूमिका भी निभाते हैं। जो उन्हें जीवन में सहारा और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। तो चलिए जानते हैं Top 10 richest teacher in India.
एक अच्छे शिक्षक की विशेषताएं मेहनत, समर्पण, सहानुभूति, उत्साह, और स्वाभाविक शिक्षा दृष्टिकोण हो सकती हैं। सिक्षक छात्रों को न केवल विद्या बल्कि जीवन में सही मार्गदर्शन भी प्रदान करने का कार्य करते हैं। आज के इस लेख मे हमलोंग् जानेंगे भारत के टॉप 10 शिक्षक जिनकी महीनों की कमाई लाखों मे हैं।
Top 10 richest teacher in India : अवध ओझा सर की नेट वर्थ
आज के समय में अवध ओझा सर को कौन नहीं जनता हैं, हालाकी इनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा हैं। ये एक फेमस टीचर, मोटीवेशनल स्पीकर और अच्छे मार्गदर्शक भी हैं। ये यूपीएससी के तयारी कराने के साथ-साथ इतिहास और फिज़िक्स भी पढ़ाते हैं। यह फेमस टीचर ऑफलाइन के साथ-साथ अनअकैडमी के माध्यम से ऑनलाइन भी जुड़े रहते हैं, आज के समय में इंटरनेट के अनुसार इस फेमस टीचर की कुल संपत्ति 1.4 मिलियन डॉलर यानि की 11 करोड़ रुपए हैं।
विकाश दिव्यकृति सर की नेट वर्थ
भारत के Top 10 richest teacher in India के लिस्ट मे विकास दिव्यकीर्ति सर का नाम भी शामिल है। यह एक मशहूर रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर है, 1996 में यूपीएससी के लिए परीक्षा दी थी और वे अपने पहले ही प्रयास में पास हो गए थे, लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने यूपीएससी का नौकरी छोड़ने का फैसला किया और यूपीएससी की तैयारी के लिए छात्रों को बढ़ाने का फैसला किया और दिल्ली मे अपने खुद की कोचिंग क्लास दृष्टि आईएएस शुरू कर दी और लाखों लड़के उनके साथ जुड़े हुए हैं, पढ़ाने के साथ-साथ यह मोटिवेशनल स्पीकर भी है, विकास दिव्यकीर्ति सर का इंटरनेट के अनुसार आज के समय में इनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ 18 लाख रुपए बतायी जा रहा हैं।
अलख पाण्डेय सर का नेट वर्थ
अलख पाण्डेय Top 10 richest teacher in India के लिस्ट मे हैं, इन्हे पूरे भारत में ‘फिजिक्स वाला’ के नाम से जाना जाता है, भारत के आमिर शिक्षकों मे एक खास नाम हैं अलख पाण्डेय का वे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे रहते हैं। साल 2014 मे अलख पाण्डेय ने अपना यूट्यूब चैनल चालू करके प्रसिद्धि हासिल की थी, इसके अलावा देश के कई राज्यों मे इनका कोचिंग संस्था भी हैं, इंटरनेट के अनुसार आज के समय में इनकी कुल संपत्ति 2000 करोड रुपए बताई जा रही है, तथा अलख पाण्डेय हर साल 15 करोड़ रुपए तक कमा लेते हैं।
बायजू रवींद्रन का नेट वर्थ
भारत के सबसे ज्यादा वैल्यू वाले स्टार्टअप कंपनी बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन देश की सबसे बड़ी कॉम्पनी मे से एक हैं बायजू रवींद्रन की कहानी कहानी ही कुछ अलग हैं, कोई भी ये नहीं सोच सकता की केरल के एक छोटे से गाव का निकला लड़का एक अरबों का मालिक बनेगा। रवींद्रन का पढ़ाई पूरी होने के बाद ब्रिटेन के एक शिपिंग कॉम्पनी जॉब करने लगे। और जब वे गर्मियों के छुट्टियों मे घर आए तो अपने दोस्तों के साथ मिलकर इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाने लगे और आज उनकी पहचान ऑनलाइन स्टडी के लिए सॉल्यूशंस देती है, बायजू फर्स्ट क्लास से 12th क्लास तक की पढ़ाई करता है इसके अलावा यह कंपनी आईआईटी से लेकर यूपीएससी कॉम्पिटेटिव एक्जाम तक की ऑनलाइन तैयारी। इस कंपनी के साथ करीबन 5 करोड़ स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं और आज के समय मे बायजू रवींद्रन की कुल संपती 1000 करोड़ से ज्यादा है।
इसमे आपका फेवरेट सिक्षक कौन हैं हमे कमेन्ट करके जरूर बताए..
यह भी पढे-
विराट और अनुष्का के बेटे अकाय के जन्म पर इतनी बड़ी पार्टी – Click here
खान सर की एक दिन की कमाई कितनी है?
खान सर यूट्यूब, ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास के माध्यम से प्रतिदिन 60 से 70 हजार रुपया कमाते हैं।
खान सर वर्ल्ड मैप और इंडिया मैप के लिए 400 रुपए था, इतिहास के लिए 200 रुपए और रेलवे परीक्षा के 499 रुपए फीस लेते हैं, तथा इसके ऐडवांस मैथ के लिए सिर्फ 99 रुपए ही लेते हैं।