Upsc Capf recruitment 2024: असिस्टेंड कमांडेट बनने के लिए 506 पदों पर जल्द करे आवेदन।

Dewa Gupta
5 Min Read
UPSC CAPF 2024; यूपीएससी सीएपीएफ से लेकर भारतीय नौसेना तक इस महीने सरकारी नौकरियों की बहुत अधिक मांग है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सहायक कमांडेड की भर्ती के लिए महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए आवेदन मांगा है। सीमा सुरक्षा बल में अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह सबसे अच्छा मौका है संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंड सहायक कमांडेट (Group-A) के पदों के लिए भर्ती निकाला है। Upsc Capf recruitment 2024

सभी महत्वपूर्ण तारीख

Exam Authority UPSC (Union Public Service Commission)
Posts Assistant Commandants
Total Vacancy 506
Application Online
Registration Date 24th April to 14th May 2024
Language English and Hindi
Official Website https://Upsc.gov.in
Exam Date 04th August 2024

यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा योग्यता

  • यूपीएससी सीएपीएफ 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/विश्वविद्यालय से स्नातक की होनी डिग्री चाहिए।
  • इसके साथ ही जो उम्मीदवार अपने डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में होंगे वह भी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें आवेदन पत्र के योग्यता परीक्षा की अंतिम वर्ष की मार्कशीट प्रस्तुत करना होगा।

सीएपीएफ असिस्टेंड सहायक कमांडेट राष्ट्रीयता

  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • भूटान का एक नागरिक
  • नेपाल का एक नागरिक
  • तिब्बती अभ्यर्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत मे स्थाई रूप से बने के लिए आया था।
  • तथा भारतीय मूल का एक व्यक्ति जो म्यांमार श्रीलंका पाकिस्तान और पूर्वी अफ्रीकी  देशों से भारत में अस्थाई रूप से बचने के लिए आया हो।
यूपीएससी सीएपीएफ शारीरिक क्षमता
  • पुरुष और महिलाओं हाइट छाती और वजन का न्यूनतम आवश्यकता सारणीबद्ध तरीकों से दर्शी गई है.
शारीरिक मानक महिला पुरुष
उचाईं (Height) 157 सेमी 165 सेमी
छाती (Chest) कोई सीमा नहीं 81 सेमी (न्यूनतम)
वजन (Weight) 46 किग्रा 50 किग्रा
  • संघ लोक सेवा आयोग मे कुल रिक्तियों की संख्या, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF), असिस्टेंस कमांडेट जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती देखे पोस्ट वाइज़ विवरण:
यूपीएससी सीएपीफ भर्ती 2024  
सुरक्षा बल रिक्तियों की संख्या
सीमा सुरक्षा बल (BSF) 186
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 100
भारत तिब्बत बोर्डर पुलिस (ITBP) 58
सशस्त्र सीमा बल (SSB) 42
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस (CRPF) 120
कुल (Total) 506
Upsc Capf recruitment 2024

Upsc Capf recruitment 2024: ऑनलाइन आवेदन करते समय तैयार रखे ये दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं का मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन का डिग्री
  4. जाति के अनुसार कास्ट सर्टिफिकेट
  5. पासपोर्ट साइज का फोटो
Upsc Capf recruitment 2024: आवेदन करने के लिए योग्यता 
  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1999 से पहले या 1 अगस्त 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
  • इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2024 को निर्धारित की जाएगी।
Upsc Capf recruitment 2024: ऑनलाइन आवेदन करते समय लगने वाला फीस 
UPSC CAPF Application Fees
General (UR) /OBC ₹200
Female/ST/SC candidates No Fee
चयन की प्रक्रिया कैसे होगी 
  • उम्मीदवारों का चयन की प्रक्रिया के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा।
  • प्रारंभिक परीक्षा (PT): इसमें एक ऑब्जेक्टिव बहुविकल्पीय परीक्षा होगी, जिसमे से सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति अंग्रेजी भाषा और सामान्य विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • मुख्य परीक्षा: यह एक लिखित परीक्षा होगी जिसमें निबंध, सामान्य ज्ञान और कुछ विशेष विषय शामिल रहेंगे तथा शारीरिक परीक्षा भी होगी।
 

सहायक असिस्टेंड का पद भारतीय सेना मे सहायक पुलिस आयुक्त (SP), उप-पुलिस उपाधीक्षक (DSP) और कैप्टन के रैंक के बराबर होता हैं। 

Upsc Capf Notification 2024: 24 अप्रैल 2024 को कुल 506 पदों के लिए, यूपीएससी सीएपीएफ ने आवेदन मांगा हैं। आवेदन करने का अंतिम तारीख हैं 14 मई 2024 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from City 4 News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading